आतिशी ने किया सेंट्रलाइज्ड आंगनवाड़ी किचन का निरीक्षण, कहा – केजरीवाल सरकार देती है पौष्टिक आहार

Share

दिल्ली की महिला एवं बाल विकास मंत्री आतिशी ने आज यानी सोमवार (14 अगस्त) को सुबह कोंडली स्थित सेंट्रलाइज्ड आंगनवाड़ी किचन का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने व्यव्स्था का जायजा लिया। आतिशी ने जानकारी दी कि कोंडली के सेंट्रलाइज्ड आंगनवाड़ी किचन में 22000 बच्चों और 7000 से ज्यादा गर्भवती महिलाओं के लिए राशन बनता है।

क्या है सेंट्रलाइज्ड आंगनवाड़ी किचन

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में जरुरतमंद महिलाओं और बच्चों को पौष्टिक आहार पहुंचाने के लिए है सेंट्रलाइज्ड आंगनवाड़ी किचन की शुरूआत की है। जहां सरकार 11 सेंट्रलाइज्ड किचनों के जरिए प्रतिदिन दिल्ली भर में 8 लाख बच्चों और महिलाओं को पौष्टिक पका खाना पहुंचा रही है। इन किचनों के जरिए गर्भवति महिलाओं, लैकटिंग माताओं और आंगनवाड़ियों में आने वाले 6 महीने से 3 साल तक के बच्चों को बेहतर पोषण देने का काम किया जा रहा है।

आतिशी ने किया ट्वीट

महिला एवं बाल विकास मंत्री आतिशी ने ट्विटर पर निरीक्षण की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि आज सुबह कोंडली स्थित सेंट्रलाइज्ड आंगनवाड़ी किचन का निरीक्षण किया जहां प्रतिदिन 22000 बच्चों और 7000+ गर्भवती महिलाओं के लिए ‘टेक होम राशन’ बनता है। उन्होंने आगे लिखा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने पूरी तरह से स्वचालित किचन की पहल की है जिस से बच्चों और गर्भवती महिलाओं को साफ़-सुथरा आहार मिलता है।