इस बार की दिवाली बहुत खास, 500 वर्ष बाद प्रभु श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान : PM मोदी

Appointment letter distribution Program : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्रों का वितरण किया. इस अवसर पर उन्होंने दीपावली और धनतेरस की बधाई देते हुए कहा कि इस बार दीपावली बहुत खास होने वाली है. 500 वर्षों बाद प्रभु श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान है. उनके विराजमान होने के बाद यह पहली दीपावली है. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को रोजगार देने का सिलसिला जारी रखेगी.
51,000 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के अंतर्गत सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित 51,000 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं सभी को धनतेरस के पावन अवसर पर बधाई देता हूं। 2 दिन बाद हम सभी दिवाली का पर्व भी मनाएंगे और इस साल की दिवाली बहुत खास होने वाली है…यह इसलिए खास है क्योंकि 500 वर्षों के बाद प्रभु श्री राम अयोध्या के अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं और उस भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद यह पहली दिवाली है.
‘मैं आप सबको बधाई और शुभकामनाएं देता हूं’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, उत्सव के इस माहौल में आज इस पावन दिन पर रोजगार मेले में 51,000 नौजवानों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। मैं आप सबको बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। देश के लाखों युवाओं को भारत सरकार में परमानेंट सरकारी नौकरी देने का सिलसिला लगातार जारी है। भाजपा और NDA शासित राज्यों में भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं.
‘बिना खर्ची, बिना पर्ची के नौकरियां देती हरियाणा सरकार’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अभी हरियाणा में तो नई सरकार बनते ही 26 हजार युवाओं को नौकरी का उपहार मिला है। इन दिनों हरियाणा में एक उत्सव का माहौल है…हरियाणा में हमारी सरकार की एक विशेष पहचान है। वहां की सरकार बिना खर्ची, बिना पर्ची के नौकरियां देती है। मैं आज हरियाणा सरकार में नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को विशेष बधाई देता हूं.
‘युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार हमारा कमिटमेंट’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले, ये हमारा कमिटमेंट है। सरकार की नीतियों और निर्णयों का भी रोजगार सृजन पर सीधा प्रभाव होता है। आज एक्सप्रेस वे, हाइवे, रोड, रेल, पोर्ट, एयरपोर्ट, फाइबर लाइन बिछाने का काम, नए-नए उद्योगों का विस्तार, देश के कोने-कोने में हो रहा है.
यह भी पढ़ें : सलमान और जीशान को धमकी देने वाला आरोपी नोएडा से गिरफ्तार, मुबंई पुलिस ने की कार्रवाई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप