दिल्ली में एक और श्रद्धा जैसा हत्याकांड? मिले लड़की के 7 से 8 टुकड़े

दिल्ली के गीता कॉलोनी में एक और श्रद्धा जैसा हत्याकांड हुआ है। बता दें कि गीता कॉलोनी इलाके स्थित फ्लाईओवर के पास झाड़ियों में बुधवार सुबह एक शव मिला। लाश कई टुकड़ों में कटी मिली है। घटना की जानकारी पर दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली की फ्लाइओवर के पास एक शव पड़ा है, जिसके बाद ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शव को कई टुकड़ों में काटा गया है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिये मृतका और आरोपी की पहचान करने की कोशिश में जुट गई है।
ऑर्थो फॉरेंसिक की ली जा रही है मदद
पुलिस की टीम ऑर्थो फॉरेंसिक टीम की मदद ले रही है। ताकि पता लगाया जा सके कि शव के टुकड़े महिला के हैं या पुरुष के, लेकिन प्रथम नज़र में शव के टुकड़े महिला के ही लग रहे हैं ऐसा लहां मौजूद लोगों का कहना है। मौके पर 3 जिलों की पुलिस और आलाधिकारी मौजूद हैं, बताया जा रहा है कि एक ही स्थान पर 2 अलग-अलग जगहों से लाश के 7 से 8 टुकड़े बरामद किए गए हैं।
लाश कई टुकड़ों में मिलने के बाद से एक बार फिर श्रद्धा हत्याकांड की याद ताजा हो गई। बता दें कि पिछले साल श्रद्धा के लिव इन पार्टनर आफताब ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उसकी लाश के 35 से भी ज्यादा टुकड़े कर दिए थे। किसी को शव के टुकड़े ना मिले इसलिए आरोपी ने मृतका के शव के टुकड़ों को अलग-अलग जगह फेंक दिया था।