तिरुपति मंदिर भगदड़ मामले में पुलिस ने दर्ज की FIR, 6 श्रद्धालुओं की हुई थी मौत, 40 जख्मी

Andhra Pradesh

Andhra Pradesh

Share

Andhra Pradesh : आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में मची भगदड़ की घटना के मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस के अनुसार एफआईआर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता बीएनएसएस की धारा 194 के तहत दर्ज की गई है, जो अप्राकृतिक मौतों से संबंधित है।

आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में मची भगदड़ की घटना के मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। इस की जानकारी पुलिस ने दी तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में बुधवार रात भगदड़ मचने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। घायलो को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है यह भगदड़ उस समय मची जब वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए सैकड़ों श्रद्धालु टिकट पाने की कोशिश कर रहे थे।

अप्राकृतिक मौतों से संबंधित

यह घटना एमजीएम स्कूल के पास बैरागी पट्टेदा में हुई देशभर से सैकड़ों श्रद्धालु दस जनवरी से शुरू होने वाले दस दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए यहां आए हैं। पुलिस के अनुसार प्राथमिकी भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता बीएनएसएस की धारा 194 के तहत दर्ज की गई है, जो अप्राकृतिक मौतों से संबंधित है।

अचानक से भगदड़ मच गई

पुलिस ने बताया कि शिकायत में यह आरोप लगाया गया है कि जब एक बीमार को बाहर निकालने के लिए गेट खोले गए तो इसी दौरान भीड़ ने आगे बढ़ने की कोशिश की जिसकी वजह से भगदड़ मच गई। वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मजिस्ट्रेटी शक्तियां प्राप्त राजस्व अधिकारियों को उनके कर्तव्य के तहत विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया था और उनकी शिकायतों के आधार पर प्राथमिकियां दर्ज की गईं।

बड़ा हादसा हो गया

भीड़ से एक बीमार महिला को बाहर निकालने के लिए एक डीएसपी पुलिस उपाधीक्षक द्वारा गेट खोले जाने की रिपोर्ट पर अधिकारी ने कहा कि उन्हें काफी सावधानी से और प्रक्रिया के अनुसार करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि उनका डीएसपी का इरादा भले ही अच्छा हो लेकिन इससे भगदड़ मच गई और बड़ा हादसा हो गया।

सहायता राशि दी जाएगी

इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और कांग्रेस सांसद समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया है। इस बीच गुरुवार को सीएम चंद्रबाबू नायडू ने अस्पताल का दौरा किया और घायलों का हालचाल जाना। साथ ही सीएम ने घायलों और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। जिसके मुताबिक मृतकों के परिवारों को 25 लाख रुपए की सहायता राशि और संविदा पर नौकरी दी जाएगी वहीं घायलों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जाट समाज को लेकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर जमकर साधा निशाना

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप