जम्मू-कश्मीर की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं : अमित शाह

Amit Shah to jammu Kashmir Public : जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस वाले गठबंधन ने बहुमत हासिल किया. वहीं बीजेपी 29 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही. भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री ने इस चुनाव में भाजपा को सबसे अधिक मत प्रतिशत देने के लिए जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मैं जम्मू कश्मीर की जनता का दिल से आभार व्यक्त करता हूं. इस संबंध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर उन्होंने एक ट्वीट भी किया.
‘सबसे अधिक मत प्रतिशत का आशीर्वाद दिया’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, जम्मू-कश्मीर की जनता ने भाजपा को इस विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक मत प्रतिशत का आशीर्वाद दिया है और भाजपा को अब तक के इतिहास में सबसे अधिक सीटें दी हैं। इसके लिए मैं जम्मू-कश्मीर की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
‘इसे विकसित बनाना भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता’
उन्होंने लिखा… साथ ही BJP के सभी कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए बधाई देता हूं। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा जम्मू-कश्मीर के विकास और सुरक्षा के लिए संकल्पित है। जम्मू-कश्मीर को आतंकमुक्त बनाकर देश के अन्य हिस्सों की तरह इसे विकसित बनाना भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मतदाताओं का शुक्रगुजार हूं : उमर अब्दुल्ला
वहीं जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, जम्मू-कश्मीर के लोगों को दिल की गहराइयों से मुबारकबाद पेश करूंगा. मैं उन मतदाताओं का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के उम्मीदवारों को कामयाबी दिलाई है। एक बात तय है कि भाजपा की जम्मू-कश्मीर की जो सियासत रही है जनता ने उसके खिलाफ मतदान किया है.
‘ऐसी हुकूमत दें जो लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरे’
उन्होंने कहा, आम तौर पर देखा जाए तो आज उनका नामों-निशान इस चुनाव में मिट गया है लेकिन बड़ी बात ये है कि कश्मीर, जम्मू के पहाड़ी इलाके, यहां वोटों का बंटवारा नहीं हुआ… अब हम जो गठबंधन के लोग हैं हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम इन 5 सालों में लोगों को एक साफ-सुथरी और ऐसी हुकूमत दें जो लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरे।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में बीजेपी बहुमत के पार, 48 सीटों पर हासिल की जीत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप