हरियाणा में बीजेपी बहुमत के पार, 48 सीटों पर हासिल की जीत

Haryana Election Result : हरियाणा चुनाव में बीजेपी के सिर ताज सजा है. इस चुनाव में कुछ रोचक आंकड़े भी सामने आए हैं. इसमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टी का वोट प्रतिशत लगभग बराबर रहा है. वहीं 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो दोनों पार्टियों ने पहले से अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं सबसे तगड़ा झटका जेजेपी गठबंधन को लगा है. पिछले चुनावों में दस सीट जीतने वाली जेजेपी इस बार अपना खाता भी नहीं खोल सकी है.
INLD के खाते में दो सीटें
वहीं बात अगर आईएनएलडी गठबंधन की करें तो उसे भी पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार एक सीट का फायदा हुआ. इस बार इसने दो सीटें जीतीं जबकि पिछले चुनाव में एक सीट जीती थी. वहीं अन्य ने पिछले चुनाव में जहां आठ सीटें जीती थीं तो इस चुनाव में पांच सीटों का उन्हें घाटा हुआ. उनके खाते में सिर्फ तीन सीट आई हैं.
बीजेपी ने पिछली बार के मुकाबले आठ सीटें ज्यादा जीतीं
हरियाणा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े(46) को पार कर लिया है. बीजेपी ने कुल 48 सीटों पर जीत हासिल की है. इस चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर 39.91 प्रतिशत रहा. पिछले चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में बीजेपी ने आठ सीटें ज्यादा जीतीं.
कांग्रेस की सीटों में भी इजाफा
बात अगर कांग्रेस की करें तो कांग्रेस ने पिछले चुनावों में 31 के मुकाबले इस बार 37 सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस का भी वोट प्रतिशत 39.08 (लगभग 40 प्रतिशत) और उसकी सहयोगी पार्टी सीपीएम का वोट शेयर 0.25 प्रतिशत रहा है.
जेजेपी को लगा तगड़ा झटका
वहीं इस चुनाव में सबसे बड़ा झटका जेजेपी गठबंधन को लगा. पिछले चुनाव में 10 विधानसभा सीटें जीतकर किंग मेकर बनने वाली जेजेपी इस बार अपना खाता भी न खोल सकी. और उसके गठबंधन का वोट शेयर भी महज एक प्रतिशत रहा. बात अगर आईएएलडी गठबंधन की करें तो इसमें बीएसपी प्रत्याशी को जीत नहीं मिली. उनका वोट शेयर 1.82 प्रतिशत रहा. वहीं आईएनएलडी ने दो विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की. उनका वोट शेयर 4.15 प्रतिशत रहा.
यह भी पढ़ें : J&K : नेशनल कॉन्फ्रेंस वाले गठबंधन को बहुमत, जीतीं 49 सीटें, बीजेपी 29 सीटों के साथ दूसरे पायदान पर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप