‘भाई-भतीजावाद की दुकान समाप्त होगी और…’, अमित शाह ने DMK पर साधा निशाना

Share

Amit Shah in Tamil Nadu : केन्द्रीय मंत्री अमित शाह तमिलनाडु पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कोयंबटूर में भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने DMK पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि 2025 की शुरुआत दिल्ली की विजय से हुई है और 2026 तमिलनाडु में NDA की सरकार के साथ समाप्त करेंगे। समय आ गया है कि तमिलनाडु में DMK की देशविरोधी सरकार को समाप्त कर दिया जाए।

अमित शाह ने कहा कि सभी लोग तमिलनाडु में NDA की सरकार बनाने के लिए अपनी कमर कस लें। तमिलनाडु में बनने वाली सरकार एक नए युग की शुरुआत करेगी। यहां भाई-भतीजावाद की दुकान समाप्त होगी और यहां हमेशा के लिए भ्रष्टाचार समाप्त हो जाएगा।

‘एनडीए की सरकार…’

उन्होंने कहा कि 2024 में हमारे प्रिय नेता पीएम मोदी लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। 2024 में हमने पहली बार ओडिशा में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई। लंबे समय के बाद आंध्र प्रदेश में भी एनडीए की सरकार बनी। हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में हमारी चुनावी जीत ने साबित कर दिया है कि देश की जनता भाजपा पर भरोसा करती है।

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी चिंताजनक है। शीर्ष विश्वविद्यालयों और संस्थानों में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। 700 दिन बीत जाने के बाद भी वेंगईवायल कांड के दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। भ्रष्टाचार के मामलों में डीएमके के सभी नेताओं के पास मास्टर डिग्री है। उनके एक नेता नौकरी के लिए पैसे लेने के मामले में फंसे हैं, दूसरे नेता मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध रेत खनन में शामिल हैं और तीसरे नेता पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप है।

यह भी पढ़ें : बालाकोट एयरस्ट्राइक के 6 साल पूरे, आज ही के दिन भारत ने पाकिस्तान से लिया था पुलवामा हमले का बदला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप