रिश्तों में तनाव के बीच कनाडा ने जारी किया खास डाक टिकट, टुड्रो ने मनाई दिवाली

Share

देश से लेकर विदेशों तक इस समय दिवाली की धूम देखने को मिल रही है। इस बीच कनाडा सरकार ने गुरुवार को दिवाली के आगमन पर नया डाक टिकट जारी किया। कुछ समय से भारत और कनाडा के रिश्तों में खटास देखी जा रही है। जिसके बीच कनाडा सरकार ने डाक टिकट जारी किया। हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है बीते पांच सालों से दिवाली के मौके पर कनाडा सरकार डाक टिकट जारी करती है। इस डाक टिकट को क्रिस्टीन डो (Christine doe) ने डिजाइन किया है और इस पर चित्रकारी रेना चेन ने की है।

टुड्रो ने भारतीय समुदाय के साथ मनाई दिवाली

कनाडा के डाक विभाग ने टिकट जारी करते हुए कहा यह डाक टिकट तोरण से प्रेरित है, जिसे दिवाली के दौरान घरों और मंदिरों के द्वार पर लगाया जाता है। कनाडा में बड़े पैमाने पर हिंदू, बौद्ध, जैन और सिख समुदाय के लोग रहते है जो दिवाली मनाते हैं। इसलिए कनाडा सरकार दिवाली पर ये डाक टिकट जारी करती है। इसी के साथ ही कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टुन टुड्रो दिवाली मनाने के लिए देश में भारतीय समुदाय के साथ शामिल हुए। जिसके फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिले।

निज्जर की हत्या के बाद आई रिश्तों में खटास

बता दें कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत के रिश्ते में खटास आ गई है। टूडो ने निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स का हाथ होने की आशंका जताई थी। जिसे भारत ने बेस लेस बताते हुए ख़ारिज कर दिया था। ऐसे में भारत के साथ आई संबंधों में खटास के बाद भी कनाडा सरकार ने चली आ रही ये पहल को जारी रखा है।

ये भी पढ़ें:India-Canda Tension: भारत ने कनाडा के लोगों की वीजा सर्विस सस्पेंड कर दी