Delhi NCR

नए साल पर जश्न के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में दहली धरती

जहां एक तरफ नए साल का आगाज जश्न के साथ मनाया जा रहा है तो देश में कई जगह नया साल भूकंप के झटके का साथ हुआ। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में रात करीब 1.19 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।(Earthquake in Delhi Ncr) भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई।

हालांकि ये पहली बार नहीं हुआ है कि भूकंप के झटके आए हों। पिछले कुछ महीनों में कई बार भूकंप के झटके लग चुकें हैं। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्‍जर में था। भूकंप के झटको का कारण ये था कि देहरादून से महेंद्रगढ़ तक जमीन के नीचे एक फॉल्ट लाइन है। इसमें अनगिनत दरारें हैं। इन दिनों इन दरारों में गतिविधियां चल रही हैं। इसके तहत प्लेट मूवमेंट करती हैं। इसके आपस में हल्की सी टकराने पर ही कंपन पैदा होता है। यह कभी भी कहीं भी हो सकता है। इसी वजह से भूकंप के झटके महसूस होते हैं।

Related Articles

Back to top button