Uttar Pradeshक्राइमराज्य

Aligarh: नर्सिंग की छात्रा ने डॉक्टर पर लगाया रेप का आरोप

Allegation of Rape:  अलीगढ़ में गुरु और शिष्या के रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है.  एक नर्सिंग की छात्रा ने शिक्षक पर छेड़छाड़ के बाद दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. घटना के बाद आरोपी शिक्षक फरार है.

नर्सिंग कोर्स पूरा न करने देने की धमकी

पुलिस को दी लिखित शिकायत के मुताबिक पीड़िता का आरोप है कि शहर स्थित एक इंस्टीट्यूट में नर्सिंग की छात्रा है। उसी कॉलेज में डॉक्टर निर्भय पंचकर्म में तैनात हैं. उसने कहा कि करीब एक सप्ताह पूर्व डॉ निर्भय ने ओपीडी विभाग में उसे बुलाया तथा उसके प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की। इस दौरान आरोपी ने धमकाया कि मेरी बात नहीं मानी तो तुम नर्सिंग कोर्स पूरा नहीं कर पाओगी.

पुलिस कर रही मामले की जांच

आरोप है कि उसके बाद डॉक्टर पीड़िता को अपने कमरे पर ले गए. वहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की इस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल करने में जुटी है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए बन्ना देवी सीओ आरके सिसोदिया ने बताया कि एक छात्रा के साथ एक व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ एवं गलत काम करने का मामला प्रकाश में आया है। अभियोग पंजीकृत किया गया है। घटना की सत्यता हेतु पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जाएगा एवं कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। साक्ष्य के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टः अर्जुन देव वार्ष्णेय, संवाददाता, अलीगढ़, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें: Sambhal: लिफ्ट लेने के बहाने लुटेरों ने ट्रक चालक से की लूट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Related Articles

Back to top button