उत्तराखंड : लड़की के लापता होने के बाद टिहरी में तनाव, युवक पर लव जिहाद का आरोप

Allegation of Love Jihad

प्रतीकात्मक चित्र

Share

Allegation of Love Jihad : उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक नाबालिग लड़की के लापता होने से हड़कंप मच गया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने लव जिहाद के तहत उनकी बेटी का अपहरण किया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया, जिससे उन्होंने युवक की दुकान में तोड़फोड़ की।

कीर्तिनगर क्षेत्र की घटना

पुलिस ने बताया कि कीर्तिनगर क्षेत्र में मंगलवार को हुई इस घटना के बाद उन्होंने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। लड़की और आरोपी युवक की तलाश जारी है। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने कीर्तिनगर बाजार में रैली निकाली और कुछ दुकानों के होर्डिंग भी तोड़ डाले। इस दौरान पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारी फोर्स तैनात किया।

नाम बदलकर दोस्ती का आरोप

लड़की के परिजनों का कहना है कि आरोपी ने नाम बदलकर उनकी बेटी से दोस्ती की और उसे अपने साथ ले गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीजेपी नेता लखपत भंडारी ने भी इस मामले में पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्हें पहले ही इस संबंध में जानकारी दी गई थी, लेकिन पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की।

क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस तैनात

वर्तमान में, क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, और स्थानीय लोग समुदाय विशेष के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी कोशिश कर रही है कि लड़की और आरोपी का जल्द पता लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस लगातार झूठ का सहारा लेकर चलती है : CM सैनी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *