कांग्रेस लगातार झूठ का सहारा लेकर चलती है : CM सैनी

Politicians on EVM issue
Share

Politicians on EVM issue : हरियाणा चुनाव में कांग्रेस द्वारा ईवीएम पर लगाए गए आरोपों को केंद्रीय चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया था. वहीं आयोग ने इस तरह के गैर जिम्मेदाराना आरोपों से बचने की नसीहत दी थी. अब इस मुद्दे पर हरियाणा सीएम और कांग्रेस नेता सहित अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है.

‘कांग्रेस का झूठ अब बिकने वाला नहीं’

इस मुद्दे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, मैं चुनाव आयोग का दिल से धन्यवाद करता हूं। कांग्रेस तो झूठ का सहारा लेकर चलती है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस के झूठ को नाकारा है क्योंकि कांग्रेस लगातार झूठ का सहारा लेकर चलती है. कांग्रेस का झूठ अब बिकने वाला नहीं है। कांग्रेस भ्रष्टाचार और देश को लूटने का काम की है. इसलिए लोगों ने उन्हें नाकार दिया है, मैं चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करता हूं.

कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज : तरूण चुघ

दिल्ली में बीजेपी नेता तरूण चुघ ने कहा, कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है जो विचारहीन और नीतिहीन है. वे (चुनाव में) अपनी हार के लिए ईवीएम को दोषी ठहराते हैं। कांग्रेस पार्टी जब भी कोई चुनाव जीतती है तब उन्हें ईवीएम याद नहीं आता. इतने सारे चुनाव हारने के बावजूद उनका अहंकार ऊंचा है.

EVM की इतनी वकालत क्यों करता चुनाव आयोग : मनीष तिवारी

दिल्ली में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, चुनाव आयोग को अधिकार दिया गया है कि वो निष्पक्ष चुनाव कराए। अब चुनाव को क्या फर्क पड़ता कि ये चुनाव बैलेट पेपर या इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से हो। मुझे ये बात नहीं समझ आई चुनाव आयोग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की इतनी तर्जमानी और वकालत क्यों करता है? हरियाणा चुनाव में जो हुआ है उससे बची विश्वसनीयता भी समाप्त हो गई है. इसलिए चुनाव आयोग को खुद से पहल करनी चाहिए कि जैसे बाकी मुल्कों में जहां EVM का आविष्कार हुआ था वो सब बाद में बैलेट पेपर पर वापस चले गए वैसे भारत को भी बैलेट पेपर पर वापस आना जरूरी है।

यह भी पढ़ें : Noida : बैंकेट हॉल में देर रात अचानक लगी भीषण आग, एक युवक की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *