यमन में केरल की नर्स को बचाने की तमाम कोशिश हुई नाकाम, भारत के विदेश मंत्रालय ने कही ये बात

Nurse Death Sentence
Nurse Death Sentence: यमन में रहने वाली केरल की नर्स निमिषा प्रिया को कोर्ट की तरफ से मौत की सजा सुनाई गई थी। अब निमिषा प्रिया को वहां के राष्ट्रपति राशिद अल-अलीमी की तरफ से भी मंजूरी दे दी गई है वहीं, भारत सरकार की तरफ से इस मामले को लेकर एक बयान जारी किया गया है जानते हैं क्या है पूरा मामला।
यमन में रहने वाली भारतीय नर्स को वहां की कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई गई थी इस नर्स का नाम निमिषा प्रिया है। निमिषा प्रिया मूल रूप से केरल की रहने वाली है फांसी की सजा मिलने के बाद परिवार की तरफ से लगातार प्रयास किए गए कि किसी भी तरह से निमिषा को इस सजा से राहत मिल सके लेकिन परिवार की तमाम कोशिशें असफल साबित हो रही हैं। अब यमन के राष्ट्रपति रशद अल-अलीमी की तरफ से भी इस फांसी की सजा को मजूरी दे दी गई है। इससे पहले इस सजा को निरस्त करने को लेकर परिवार की तरफ से तमाम प्रयास किए गए थे, लेकिन न ही ब्लड मनी को लेकर कुछ हो सका और न ही राष्ट्रपति की ओर से माफी मिल सकी।
भारत सरकार के संज्ञान में
बता दे कि निमिषा प्रिया के ऊपर यमन के एक नागरिक के कत्ल के आरोप हैं, निमिषा प्रिया वहां साल 2017 से ही जेल में बंद है मीडिया की खबरों के मुताबिक इस फांसी की सजा को एक माह के अंदर अमल में लाया जा सकता है। भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से इसे लेकर एक बयान आया, जिसमें कहा गया है कि भारतीय सरकार हर प्रकार ये परिवार को सहायता मुहैया कराने की बात कही है। इस संदर्भ में विदेश मंत्रालय ने सोमवार को सूचित किया कि फांसी की ये सजा भारत सरकार के संज्ञान में है इस मामले को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल की तरफ से एक बयान दिया गया है।
फांसी की सजा माफ हो जाए
रणधीर जयसवाल ने कहा कि ‘हमें पता है कि नर्स निमिषा प्रिया के परिजन रेलेवेंट ऑफ्शन की उम्मीद में हैं भारत सरकार इस केस में परिजनों को हर तरह से सहायता प्रदान कर रही है। यमन के राष्ट्रपति तरफ से फांसी की सजा को मंजूरी मिलना परिवार के लिए काफी परेशानी भरा है। निमिषा प्रिया की मां इस वर्ष के प्रारंभ में यमन की राजधानी सना भी गई हुई थीं वो खुद 57 साल की हैं वो लगातार कोशिश कर रही हैं कि किसी प्रकार से उनकी बेटी को मिली फांसी की सजा माफ हो जाए इसे लेकर कथित तौर पर कहा जा रहा था कि वो अपनी बेटी को इस सजा से बचाने के लिए की मृतक के परिजनों से ब्लड मनी के लिए संपर्क कर रही थीं।
यह भी पढ़ें : हम पूरी स्पष्टता के साथ कह सकते हैं, विमान को रूस ने मार गिराया था : राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप