
नई दिल्ली: दिल्ली में जल जमाव की समस्या को लेकर शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक की गई। बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पीडब्लूडी मंत्री सतेंद्र जैन, दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव, तीनों एमसीडी के कमिश्नर सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे। दिल्ली में जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए उपमुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों को कॉर्डिनेशन के साथ काम करने की अपील की।
जल्द से जल्द खत्म करने के लिए शार्ट टर्म और लांग टर्म प्लानिंग बनाई जाए : सिसोदिया
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस समस्या से निजात पाने के लिए दिल्ली में जलजमाव की जगहों को चिन्हित किया जाए और उसपर माइक्रो लेवल पर काम किया जाए। इसके बाद ही इस समस्या से छुटकारा मिल पाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस समस्या को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए शार्ट टर्म और लांग टर्म प्लानिंग बनाई जाए।
शार्ट टर्म और लांग टर्म प्लान बनाए और उसे एक्जिक्यूट करे : उपमुख्यमंत्री
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में इस बार पिछले कई सालों से ज़्यादा बारिश हुई है और कई जगह जल जमाव का सामना करना पड़ा है। इस समस्या को खत्म करने के लिए ये बेहद ज़रूरी है कि इससे संबंधित सभी एजेंसीज साथ मिलकर कॉर्डिनेशन के साथ इस समस्या से निपटने के लिए शार्ट टर्म और लांग टर्म प्लान बनाए और उसे एक्जिक्यूट करे।
जिम्मेदार प्राइमरी एजेंसी की जवाबदेही तय हो और बाकी एजेंसी उसके साथ समन्वय बनाए
बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जरूरत इस बात की है कि जल जमाव की जगहों को चिन्हित कर उस पर माइक्रो लेवल पर काम हो। जिम्मेदार प्राइमरी एजेंसी की जवाबदेही तय हो और बाकी एजेंसी उसके साथ समन्वय बनाए। उन्होंने अधिकारियों को सभी एजेंसी के अधिकारियों को मिलाकर एक एक्सपर्ट कमिटी गठित करने का निर्देश दिया। ये कमेटी पूरी हॉलिस्टिक एप्रोच से जल जमाव की समस्या को देखेगी और उसके समाधान के लिए शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म प्लान बनाएगी।