Air India Express Flight Cancelled : टेकऑफ से पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में धुंआ उठने से फ्लाइट को किया गया रद्द

Share

Air India की एक्सप्रेस फ्लाइट में अचानक से धुंआ उठने के बाद फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि एयर इंडिया की फ्लाइट IX 442 मस्कट से कोचीन के लिए उड़ान भरने वाली थी कि तभी अचानक से फ्लाइट में धुंआ उठ गया जिसकी वजह से उड़ान को रद्द कर दिया गया।

147 यात्री थे फ्लाइट में सवार

टेकऑफ से पहले Air India Express की IX 442 की मस्कट से कोचीन जाने वाली फ्लाइट में धुंआ उठ गया जिसकी वजह से फ्लाइट को टेक ऑफ लेने से रोक दिया गया। बता दें कि फ्लाइट में 147 लोग सवार थे हालांकि बताया जा रहा है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। 147 यात्री के साथ-साथ इस फ्लाइट में 6 क्रू मेंबर्स भी मौजूद थे वो भी सुरक्षित बताए जा रहें हैं। इस घटना के बाद इंजीनियर्स की टीम विमान की जांच कर रही है।

घटना के बाद यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में किया जा रहा शिफ्ट

घटना के बाद Air India Express यात्रियों के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था कर रहा है। ताकि यात्रियों को मस्कट से कोचीन लाया जा सके। वहीं डीजीसाए ने बयान देते हुए कहा है कि इस लापरवाही की जांच की जाएगी फिलहाल हम सभी यात्रियों को सुरक्षित करने में जुटे हुए हैं और उनको उनके गन्तव्य तक आराम से पहुंचाने की व्यवस्था में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि दो महीने पहले, कालीकट से दुबई जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को जलने की गंध के बाद मस्कट की ओर मोड़ना पड़ा था। हालांकि बाद में कोई गंभीर घटना का संकेत नहीं मिला था।

अन्य खबरें