Delhi NCR

दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ हवा और खराब, आनंद विहार में AQI 350 पार

फटाफट पढ़ें

  • दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम ठंड, दिन में हल्की गर्मी
  • तापमान गिरने से हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ी
  • आनंद विहार में एक्यूआई स्तर 382, हवा बेहद खराब
  • दिवाली से पहले राजधानी में लागू हुआ ग्रैप-1 अलर्ट
  • अगले पांच दिन मौसम शुष्क, राहत के कोई आसार नहीं

Delhi NCR Weather : दिल्ली- एनसीआर में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ हैं. सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है, जबकि दिन में धूप निकलने से थोड़ा गर्मी बनी रहती है. हालांकि, तापमान में गिरावट के साथ हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ रही हैं. आनंद विहार से लेकर अक्षरधाम और दिल्ली के कई अन्य इलाकों में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया हैं.

राजधानी की हवा होती जा रही प्रदूषित

मौसम विभाग के अनुसार, 18 अक्टूबर को दिल्ली में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. राजधानी में इन दिनों गर्मी और ठंड, दोनों का असर देखने को मिल रहा है. दिन के समय तेज धूप के कारण हल्की गर्मी महसूस होती हैं, कई लोग अब भी एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि शाम होते ही मौसम में ठंडक बढ़ जाती है और हल्की सिहरन महसूस होने लगती हैं.

दिल्ली में इन दिनों अधिकतम तापमान 31-32 डिग्री के बीच बना हुआ हैं जबकि न्यूनतम तापमान 18 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान हैं. प्रदेश में हल्की हवाएं चल रही हैं. लेकिन हवा की गति काफी धीमी है. ठंडक बढ़ने के साथ ही हवा में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है.

अगले पांच दिन मौसम शुष्क

दिवाली से पहले दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार खराब होती जा रही है. बढ़ते प्रदूषण के चलते चार दिन पहले ही राजधानी में ग्रैप वन लागू किया जा चुका है. वहीं एयर क्वालिटी एंडेक्स पर कई इलाकों की हवा में प्रदूषण का स्तर 350 के पार जा चुका हैं. वहीं आसपास के इलाके गुरुग्राम, नोएडा और फरीदाबाद में भी सर्दी बढ़ने के साथ हवा खराब होती जा रही हैं. अगले पांच दिनों तक राजधानी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है, ऐसे में प्रदूषण से फिलहाल राहत मिलने के कोई आसार नहीं है. दिवाली के बाद प्रदूषण के स्तर में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती हैं.

दिल्ली के आनंद विहार में आज सुबह आठ बजे एक्यूआई लेवल 382 रहा, जो बेहद ख़राब हवा की श्रेणी में आता है. जहांगीर पुरी में हवा की गुणवत्ता 308 दर्ज की गई, विवेक विहार में 287, नरेला में 273, लोधी रोड पर 229, आईटीओ पर हवा में प्रदूषण का स्तर 270 दर्ज किया गया जो ख़राब हवा की श्रेणी में आता है.

यह भी पढ़ें : पंजाब में अब हरियाली और बिजली का कमाल: जानें कैसे निवेशक बनेंगे हरित ऊर्जा के हीरो

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button