लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद ऋषि सुनक पीएम की रेस में आगे, 100 कंजर्वेटिव नेताओं का मिला समर्थन

ब्रिटेन में लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद से सियासी हलचल तेज हो चुकी। लिज के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के लिए एक बार फिर चुनाव होना है और इसी को लेकर ब्रिटेन में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। हालांकि भारतीय मूल के ऋषि सुनक प्रधानमंत्री पद के लिए रेस में सबसे आगे चल रहें हैं। उनके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और वरिष्ठ कैबिनेट सदस्य पेनी मोर्डौंट भी इस रेस में शामिल हैं।
सूत्रों से खबर ये भी है कि नामांकन प्रक्रिया की दौड़ में सुनक ने बाजी मार ली है। उन्हें नामांकन के लिए जरूरी 100 कंजर्वेटिव नेताओं का समर्थन मिल गया है। 24 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन है। लिज के इस्तीफे के बाद सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी को एक हफ्ते में यूनाइटेड किंगडम के नए प्रधानमंत्री की शपथ दिलानी होगी। जाहिर है पार्टी को चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर नेता चुनने का काम तेजी से करना होगा।
वहीं, सर्वे के मुताबिक अगर आज ब्रिटेन में चुनाव होता है तो कजर्वेटिव पार्टी की बड़ी हार हो सकती है। लिहाजा पार्टी चुनाव नहीं चाहती है। पीएम की रेस में भले ही कई चेहरे हों, लेकिन ऋषि सुनक की गहरी सियासी पैठ से उम्मीदें बढ़ गई हैं। वह हाल ही में हुए चुनाव के दौरान लगातार लोगों के बीच पहुंच रहे थे। यह भी एक कारण है कि कहीं न कहीं वह अभी भी लोगों के दिमाग में एक उम्मीदवार के रूप में सबसे आगे होंगे।