Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

आखिरकार एक-दूजे के हुए Azeem और Bushra, CM योगी और सलमान तक से लगाई थी शादी कराने की गुहार

UP News: हाल ही में उत्तर प्रदेश में बेहद चर्चित और आनोखा निकाह हुआ है। यह निकाह किसी और का नहीं, बल्कि अपने लिए दुल्हनियां की खोज में बेहद परेशान रहने वाले अजीम मंसूरी (Azim Mansoori) का है। आखिरकार उनकी मुराद पूरी हो गई। बुधवार देर शाम अजीम आखिरकार अपनी बेहम को पाने में सफल हो ही गए। इस दौरान तीन फीट की बेगम बुशरा को ढाई फुटिया अजीम मंसूरी देखते ही रह गए। इस दौरान अजीम और बुशरा के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ मच गई।

ढाई फीट के अजीम की हुईं तीन फीट की बुशरा

आपको बता दें कि काफी दिनों से परेशान शामली के रहने वाले 2.3 फीट के अजीम मंसूरी को हापुड़ की तीन फीट की बुशरा का रिश्ता आया। उन्होंने तुरंत हां कर दी। दोनों परिवारों ने मिलकर 7 नवंबर को निकाह की तारीख तय की, लेकिन शादी में कहीं कोई अड़चन आ जाए, इस कारण अजीम पांच दिन पहले ही बारात लेकर हापुड़ पहुंच गए। निकाह कराने के लिए अजीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व मुलायम सिंह से भी गुहार लगाई थी।

CM योगी और सलमान तक से लगाई थी शादी कराने की गुहार

शामली के कैराना क्षेत्र के मोहल्ला जोड़वा कुआं निवासी हाजी नसीम मंसूरी के सबसे बड़े बेटे अजीम मंसूरी का कद महज 2 फीट 6 इंच है। अजीम का कहना है कि उसके माता-पिता छोटा कद होने की वजह से उसका निकाह नहीं करा पा रहे थे। लेकिन, अब निकाह होने से बेहद खुश हैं। निकाह करने की गुहार लगाने के लिए थाने में पहुंचे अजीम की किसी ने वीडियो बना ली थी। जिसके बाद उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया गया था, जो काफी वायरल भी हुआ था।

Related Articles

Back to top button