AC : अक्टूबर-नवंबर में कितने पर चलाएं Car का एसी?

AC
Share

AC: जैसा की आप जानते हैं अक्टूबर-नवंबर के महीने में मौसम में हल्की ठंड शुरू हो जाती है. और इन मौसम में लोग कार में AC की हवा से जल्दी बीमार हो जाते है. कार का एयर कंडीशनर आपकी बॉडी के काफी नजदीक होता है. इस वजह से इसकी ठंडी एयर थ्रो सीधे फेस पर पड़ती है. जिससे आप जल्दी बीमारी हो सकते हैं. इसलिए अक्टूबर और नवंबर के महीने में कार का एसी यूज करते समय कुछ सावधानी बरतनी चाहिए.

कार में AC चलाते समय कुछ बातों का ध्यान रखें

तापमान को सामान्य रखें

AC को काफी सामान्य तापमान में रखें AC में 22°C से 25°C के बीच का तापमान ठंडा और आरामदायक रहता है. बहुत ज्यादा ठंडा करने से आपके शरीर का तापमान गिर सकता है. अधिक तापमान आपको बिमार कर सकता है.

वेंटिलेशन का ध्यान रखें

कार का एसी हवा को सुखा सकता है, जिससे नाक और गला ड्राई हो सकता है और संक्रमण का खतरा हो सकता है. एसी के साथ वेंटिलेशन मोड पर ध्यान दें ताकि ताजी हवा आती रहे.

तापमान में बदलाव

अचानक से तापमान में कोई बदलाव न करे बाहार के गर्म तापमान से तुरन्त आते ही AC न चलाएं ऐसा करने से शरीर के Temprature में अचानक से काफी बदलाव आ जाता है. जिस से बिमार होने का खतरा होता है. जिससे सर्दी-जुकाम होने का खतरा बढ़ जाता है.

अचानक गर्म हवा न लगाएं

यदि कार बहुत ठंडी हो जाए, तो हीटर को धीरे-धीरे चालू करें ताकि शरीर को अनुकूलन का समय मिले. इन सावधानियों का पालन करके आप एसी का सही इस्तेमाल कर सकते हैं और सर्दी-जुकाम से बच सकते हैं.

ये भी पढें- Tata Nexon iCNG वेरिएंट दमदार फिचर्स के साथ हुआ लॉन्च

 Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

+