बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

आस्था पुनिया बनीं भारतीय नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट – जानिए उनकी उपलब्धि

Female Fighter Pilot : भारतीय नौसेना में पहली बार कोई महिला फाइटर पायलट बनी है. सब-लेफ्टिनेंट आस्था पुनिया नौसेना की फाइटर पायलट बन गई हैं. ऐसा पहली बार है जब एक भारतीय महिला नौसेना में फाइटर पायलट बनी हैं. इंडियन नेवी के टोही विमान और हेलीकॉप्टर स्ट्रीम में महिला पायलट पहले से मौजूद है लेकिन आस्था को लड़ाकू विमान उड़ाने पर तैनात किया गया है. इसमें कोई शक नही कि देश की सुरक्षा में नौसेना का कितना अहम रोल है. वहीं अब आस्था को भी इसकी जिम्मेदारी का किरदार अदा करना होगा.

फाइटर जेट उड़ाने वाली पहली महिला

दरअसल अभी तक नेवी में महिलाओं को टोही विमान और हेलीकॉप्टर उड़ाने का कार्य दिया जा चूका है लेकिन अब आस्था फाइटर जेट्स की कमान संभालेंगी. 03 जुलाई 2025 को इंडियन नेवल एयर स्टेशन पर ‘द्वितीय बेसिक हॉक कन्वर्जन कोर्स’ के समापन के साथ यह मील का पत्थर स्थापित हुआ. आस्था पुनिया और लेफ्टिनेंट अतुल कुमार ढुल को ‘विंग्स ऑफ गोल्ड’ अवॉर्ड रियर एडमिरल जनक बेवली द्वारा प्रदान किया गया.

नेवी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

बता दें कि इंडियन नेवी ने एक्स पर आस्था की तस्वीर के साथ यह खबर साझा करते हुए कहा, “नेवल एविएशन में एक नया अध्याय जुड़ गया है.” यह भारत की सैन्य शक्ति में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी का प्रतीक है.

कौन सा फाइटर जेट उड़ाएंगी आस्था?

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि आस्था कौन सा फाइटर एयरक्राफ्ट उड़ाएंगी, लेकिन संभावना है कि वे मिग-29 जैसे आधुनिक फाइटर जेट्स का संचालन कर सकती हैं. मिग-29 एक शक्तिशाली लड़ाकू विमान है, जो आईएनएस विक्रांत और विक्रमादित्य जैसे एयरक्राफ्ट कैरियर्स से उड़ान भर सकता है. जिसकी कॉम्बैट रेंज 722 किमी और सामान्य रेंज 2346 किमी है. वहीं यह फाइटर जेट कई तरह के बम और मिसाइलों से लैस होता है.

गौरतलब है कि आस्था पुनिया की यह उपलब्धि सिर्फ भारतीय नौसेना के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश की बेटियों के लिए प्रेरणा की ख़बर है. इस तरह सफलता यह दिखाती हैं कि अब हमारे देश की महिलाएं भी देश की सुरक्षा में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं.

यह भी पढ़ें : 123वीं पुण्यतिथि पर स्वामी विवेकानंद को पीएम मोदी ने किया नमन, जानिए कैसे बदला था एक भाषण ने भारत का भाग्य!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button