Delhi NCR

AAP ने शुरू किया ‘बाबा साहिब अंबेडकर फेलोशिप’ CM केजरीवाल ने युवाओं को किया आमंत्रित

Ambedkar Fellowship: आप राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर युवाओं को बाबा साहिब अंबेडकर फेलोशिप (Baba Sahib Ambedkar Fellowship) के लिए किया आमंत्रित किया है। उन्होंने युवाओं को देश और देश की राजनीति बदलने के लिए प्रोत्साहित किया है। इस फेलोशिप के तहत चयनित फेलोज को फील्ड कैंपेन, मीडिया, संचार एवं  अनुसंधान और डेटा विश्‍लेषण के कार्य में शामिल किया जाएगा। यह फेलोशिप 11 महीने के लिए होगी। काम करने का स्थान हाइब्रिड आधार पर तय होगा होगा। इसका मकसद देश में नये सियासी रवायत की शुरुआत करना है।

CM केजरीवाल ने किया ट्वीट

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ पर अपने लेटेस्ट पोस्ट में कहा, ”क्या आप एक युवा हैं? क्या आप देश बदलना चाहते हैं? क्या आप भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाना चाहते हैं? तो बाबा साहिब अंबेडकर फेलोशिप(Baba Sahib Ambedkar Fellowship) में आप भी हिस्सा लें। आइये मिलकर देश बदलते हैं! आइये मिलकर देश की राजनीति साफ़ करते हैं।

देश के युवाओं से AAP की अपील

वहीं, आप के आधिकारिक हैंडल में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी अंबेडकर फेलोशिप फॉर पॉलिटिकल चेंज नाम से एक पहल शुरू कर रही है। इस फेलोशिप प्रोग्राम के आरंभ के साथ हम राजनीतिक के प्रति उत्साही युवाओं को आमंत्रित कर रहे हैं, जिनके पास राजनीति के प्रति जुनून है और वो देश में बदलाव लाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:AAP foundation day: 11 साल पहले आज ही के दिन हुई थी AAP की स्थापना, CM केजरीवाल ने दिया बड़ा संदेश

Related Articles

Back to top button