AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का केंद्र पर निशाना, कहा – ‘अनपढ़ सरकार है…’

आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने केंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने रुपए की गिरती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है। बता दें कि आज यानी मंगलवार (22 अगस्त) को प्रियंका कक्कड़ ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी लोग इस प्रेस वार्ता को देख रहे हैं और इस बात से संतुष्ट हैं कि हम पाकिस्तान से बेहतर कर रहे हैं वो इसे न देंखे। ऐसा इसलिए क्योंकि आम आदमी पार्टी ऐसा मानती है कि हमारा मुकाबला विकसित देशों से होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने 1 यूएसडी = 59 रुपये होने पर तत्कालीन सरकार पर खूब हमला बोला था। आज 1 यूएसडी = 83.13 रुपये है। अब तक का सबसे कम है। उन्होंने आगे कहा कि सुष्मा स्वराज जी ने कहा था कि जब रुपये की क़ीमत गिरती है तो देश की प्रतिष्ठा भी गिरती है। आज भारतीय रुपये की डिमांड कम हैं क्योंकि भारत भारी मात्रा में आयात कर रहे हैं लेकिन निर्यात नहीं कर रहे हैं। रूस से हम ऑयल और हथियार खरीदते हैं तो उसका दाम भी दिरहम या चीनी युआन में चुकाते हैं। हम ऐसा कोई नया समान नहीं बना रहे हैं जिसकी विदेशों में डिमांड हो। मेक इन इंडिया केवल हेडलाइन मैनेजमेंट ही बन कर रह गया है।
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि रुपए की कीमत कैसे बढ़ेगी? इनवेस्टर्स कैसे आएंगे? ये तब होगा, जब भारत विनिर्माण केंद्र बनेगा उन्होंने कहा कि शिक्षा इतनी अच्छी और मुफ़्त मिलेगी कि बच्चे अविष्कार करने पर सोचेंगे, और देश में पेटेंट पंजीकरण बढ़ेंगे। एज़ ऑफ डूइंग बिजनेस नारा ही नहीं, सच्चाई होगी, लाइसेंस राज ख़त्म किया जाएगा। जब विदेशी बच्चे डॉलर ख़र्च कर यहां की यूनिवर्सिटिज में आएंगे। जब भारत के अस्पताल इतने अच्छे होंगे, कि विदेशी डॉलर ख़र्च कर अच्छी और सस्ती हेल्थकेयर के लिए आएंगे। भाजपा का इन दिक्कतों से कोई लेना देना नहीं, इनके मंत्री कहते हैं प्याज खाना छोड़ दो। अनपढ़ सरकार है।