टमाटर और अदरक की माला पहनकर संसद पहुंचे AAP सांसद सुशील कुमार गुप्ता, महंगाई पर कही ये बात

Share

टमाटर की बढ़ती कीमतों ने थाली का स्वाद बिगाड़ दिया है। इसकी कीमतें आसमान छू रही हैं। वहीं टमाटर की कीमतों को लेकर विपक्षी नेता महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरते दिख रहे हैं। मंहगाई के प्रति सरकार का ध्यान खींचने के लिए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार गुप्ता देश की संसद में टमाटर और अदरक की माला पहनकर पहुंचे।

सुशील कुमार गुप्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर टमाटर और अदरक की माला पहनी अपनी तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘संसद से 100 मीटर की दूरी पर भी टमाटर खरीदने के लिए लंबी लाइन लगी है। पिछले कई दिनों से हम संसद में मोदी जी को खोज रहे हैं, लेकिन वो पता नहीं कहां गायब हैं।’

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्विटर पर सुशील कुमार गुप्ता की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि तो क्या अब गरीब की महंगाई का मुद्दा सदन में उठाना भी गुनाह हो गया है? भाजपा वाले सोने की माला पहन कर आते है तो आपत्ति नहीं। आप सांसद सुशील कुमार गुप्ता गरीब का सोना ‘टमाटर’ की माला पहनकर गये तो आपत्ति क्यों? पहले भाजपा वालों की सोने हीरे की माला उतरवाओ। महंगाई का मुद्दा उठायेगी आम आदमी पार्टी।

बता दें कि इन दिनों देश के कई हिस्सों में टमाटर 250 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है। तो अदरक लगभग 320 रुपये किलो बिक रही है। लोकसभा में चल रहे अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा में शामिल होने बुधवार को आप सांसद सुशील कुमार गुप्ता पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें: नूंह हिंसा का मुद्दा सदन में उठाएगी AAP, सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने सभापति को दिया नोटिस