AAP सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधा, कहा – ‘तोड़ दिए भ्रष्टाचार के सारे कीर्तिमान..’

Share

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत तैयार की गईं सड़कों में करोड़ों के घोटाले की बात कही है।

संजय सिंह ने आज यानी सोमवार (14 अगस्त) को प्रेस वार्ता कर कहा कि पीएम मोदी कहीं भी भाषण देते हैं सबसे बड़ा उनका दावा रहता कि हमने भ्रष्टाचार को खत्म किया। जब से मोदी वाशिंग पाउडर आया तो सभी भ्रष्टाचारियों को धो-धोकर अपनी पार्टी में शामिल कर लिया लेकिन सीएजी ने मोदी सरकार के ऐसे भ्रष्टाचार का खुलासा किया है कि सुनने वाले चौंक जाएंगे। जो द्वारका एक्सप्रेसवे 18 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर में बनना था वो 250 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर में बना। मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे कीर्तिमान तोड़ दिए।

उन्होंने कहा कि भाजपा का सबसे ज्यादा चर्चित “भारतमाला प्रोजेक्ट” है। इस प्रोजेक्ट के तहत 75,000 किलोमीटर सड़क बनाई गई, जिसमें 1 किलोमीटर की सड़क बननी थी 15 करोड़ में लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने बढ़ा दिया और प्रति किलोमीटर सड़क 25 करोड़ में बनाई गई। 75,000 किलोमीटर में सीधे-सीधे 7.5 लाख करोड़ का स्कैम किया।

संजय सिंह ने आगे कहा कि इन्होंने प्रभु श्री राम को भी नहीं छोड़ा। अयोध्या डवलपमेंट ऑथोरिटी के द्वारा लगभग 20 करोड़ की हेरा फेरी की मैं नहीं कहता, सीएजी की रिपोर्ट कहती है। पीएम मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ़ भाषण दोगे पूरे देश में, और दोस्त के साथ मिलकर देश को लूटोगे? हम तो चुप रहने वाले नहीं हैं। INDIA गठबंधन को कहना चाहता हूं, इसको पूरे देश के सामने उजागर करिए।

उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली सरकार का कोई मंत्री 2 समोसे ज़्यादा खा ले तो ईडी पहुंच जाती है। यहां 3 मोबाइल नंबर पर 10 लाख लोग रजिस्टर कर लिये लेकिन कोई जांच नहीं होगी। सारा काम सीएजी करेगी तो ईडी क्या करेगी। जिस आयुषमान योजना में 3 फोन नंबर पर 1000000 लोगों की आयुष्मान योजना चल रही है, उससे बड़ा भ्रष्टाचार क्या होगा? बीजेपी वाले गली गली में आयुषमान चिल्लाते फिरते हैं। मध्यप्रदेश में 400 मरे हुए लोगों का इलाज चल रहा है। कई लोगों का एक समय पर कई अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें: देश का बटवारा कराने में कांग्रेस और मुस्लिम लीग जिम्मेदार- प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार