अडानी को लेकर AAP सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- पूरा गुजरात शर्मिंदा

Share

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह एक बार फिर अडानी से संबंधित घोटाले को लेकर मोदी सरकार को घेरते दिखे हैं। संजय सिंह ने गुजरात सरकार द्वारा अडानी पावर को 3,900 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान करने का आरोप लगाया है। संजय सिंह ने आज सोमवार को एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर भाजपा व मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज पूरा गुजरात शर्मिंदा है। पता नहीं देश के प्रधानमंत्री को शर्म आती है या नहीं आती है।

उन्होंने कहा कि मोदी जी ने 2007 में गुजरात के मुख्यमंत्री रहते अडानी के साथ समझौता किया था। अडानी ने गुजरात के लोगों को 2.25/ यूनिट बिजली 25 साल तक देने का वादा किया। लेकिन अडानी अपने वादे से मुकर गए और 2018 में गुजरात सरकार के साथ बिजली महंगी करने का अग्रीमेंट साइन कर लिया कि हमे कोयला बहुत महंगा खरीदना पड़ रहा है। दुनिया के देशों से हमे कोयला मंगाना है। जब हम कोयला महंगा मगाएंगे तो बिजली महंगी होगी इसलिए महंगे दाम देने पड़ेंगे।

संजय सिंह ने आगे कहा कि अडानी को विदेश से कोयला खरीदने की ज़रूरत क्या है? भारत तो सरपल्स कोयला देता है। आर्गस ग्लोबल कंपनी जो रेट बताएगी उसपर कोयला खरीदा जाएगा, ये शर्त गुजरात सरकार और अडानी ने मिलकर रखी। Argus Global Company बताती है कि किस देश में कोयले का दाम क्या है, एक बार भी उससे वेरीफाई नहीं किया गया कि ग्लोबल रेट क्या है। 2018 से 2023 तक पेमेंट होता रहा। अडानी बताता रहा कि इतने का कोयला लिया, गुजरात सरकार देता रहा पैसा। इससे 13,800 करोड़ अडानी को मिला।

उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट में केस गया तो गुजरात सरकार डर गई। 15 मई 2023 को गुजरात सरकार कुंभकरण की नींद से जागी और अडानी को लिखा कि आपने कहां से कितना कोयला खरीदा, इसका कोई प्रमाण नहीं दिया, कोई बिल नहीं। अडानी ने 3,800 करोड़ की जेब काट ली गुजरात के लोगों की। कहां सो रही है ईडी-सीबीआई? अब तो मोदी जी की डबल इंजन की सरकार कह रही है कि अडानी ने गुजरात के लोगों को लूट लिया।