Delhi NCR

बिजली पानी की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी का केन्द्र के खिलाफ प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी द्वारा पानी, बिजली, चिकित्सा आदि की समस्याओं का निराकरण कराए जाने के लिए प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौँपा गया है। इसके साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर समस्याओं का निराकरण कराने की पहल नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।

आप नेताओं ने कहा कि गर्मी का मौसम चल रहा है और नगरवासियों को पानी संकट का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका पर इसका समाधान कराने के पुख्ता इंतजाम नहीं है। टैंकरों से पानी भेजा जा रहा है इसमें चहेतों को उपकृत किया जा रहा है। बिजली कंपनी मनमाने आंकलित खपत के बिल थमा रही है। बिल में सुधार की प्रक्रिया स्थानीय स्तर पर बंद कर दी गई है। बिजली कटौती भी जमकर की जा रही है। गोहद के वार्ड क्रमांक 8 मे डीपी दो माह से खराब पड़ी है। बंके का पुरा व वार्ड क्रमांक 17 में डीपी की जरूरत है।

बेसली बांध पर पुराने पुल पर से आवागमन बंद हैे इसे दुरस्त कराया जाना चाहिए। भारी वाहनों का नगर में प्रवेश रोका जाना चाहिए। पहाड़, गोहदी सिरसोदा, बगुलरी, देवसिंह का पुरा होते हुए मौ रोड तक बायपास रोड डलवाई जाए। जिससे भारी वाहन बायपास होते हुये निकाले जा सके। इस मौके पर आप पार्टी जिला उपाध्यक्ष आबिद अली, जितेंद्र प्रजापति, सोनू शर्मा, महेश सिंह, राय सिंह, लियाक़त अली, जगदीश सिंह नामधारी, अबजाल शेख, विजेंद्र तोमर, महेश सिंह, पूरन सिंह नागर, रामनारायण प्रजापति, राजकुमार राजावत, अंतराम प्रजापति, बेताल सिंह, राकेश माहौर, सोनेराम प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में Aam Aadmi Party का बढ़ रहा कारवां, टेंपो और रिक्शा चालकों ने ली पार्टी की सदस्यता

Related Articles

Back to top button