नोएडा: युवती ने पंखे से लटककर किया सुसाइड, खुदकुशी से पहले बॉयफ्रेंड को भेजा वीडियो

Share

नोएडा: ग्रेटर नोएडा (Noida) के मुबारकपुर (Mubarakpur) इलाके में अपने दोस्त के साथ करीबी रिश्ता में रहने वाली एक युवती ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि युवती ने खुदकुशी (suicide) करने से पहले अपना आत्महत्या वीडियो (suicide video) बनाकर अपने दोस्त के मोबाइल पर भेजा दिया था।

दरअसल युवती अपने दोस्त के साथ खास संबंध में थी। जब युवक ने अपने लिव-इन पार्टनर का सुसाइड वीडियो देखा तो वह दंग रह गया था। वीडियो पाकर युवक तुरन्त उपनी दोस्त के घर पहुंचा मगर उसके आने से पहले ही युवती खुदकुशी कर चुकी थी।

जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने बताया कि युवती का दोस्त जब घर पहुंचा तो उससे युवती की लाश पंखे पर लटकी मिली थी। फिर खबर मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। अब फिलहाल पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है।