MCD अधिकारी और BJP विधायक की फोन रिकॉर्डिंग से स्पष्ट, बिल्डिंग विभाग और बीजेपी शासित एमसीडी अपने संरक्षण में पैसे खाकर करवा रही अवैध निर्माण- सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा विधायक ने एमसीडी में भ्रष्टाचार की पोल खोली है। भाजपा विधायक अनिल वाजपेयी ने कहा है कि जो एमसीडी को पैसे देता है वही मकान बना सकता है। भाजपा विधायक ने मेयर पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। अनिल वाजयेपी ने कहा है कि मेयर ने अवैध इमारतें अपने संरक्षण में बनवायी हैं, उनको अभी तक नहीं तोड़ा गया है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी अधिकारी और भाजपा विधायक की कॉल रिकॉर्डिंग से स्पष्ट है कि बिल्डिंग विभाग और भाजपा शासित एमसीडी अपने संरक्षण में पैसे खाकर अवैध निर्माण करवा रही है। जिस तरह की लूटमार वर्तमान में भाजपा शासित एमसीडी में चल रही है उतनी लूटमार तो भाजपा के पिछले 15 सालों के शासन में कभी नहीं चली है। मेरे विधानसभा क्षेत्र में एक-एक बिल्डिंग बनाने के लिए एमसीडी 10 से 15 लाख रुपए ले रही है। पूरी दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान भी अवैध बिल्डिंग का काम चल रहा था, लेकिन एमसीडी-पुलिस ने कभी नहीं रुकवाया।
भाजपा विधायक ने खोली एमसीडी में भ्रष्टाचार की पोल, कहा जो एमसीडी को पैसे देता है वही मकान बना सकता है- सौरभ भारद्वाज
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को प्रेसवार्ता को संबोधित किया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली नगर निगम के अंदर व्याप्त भ्रष्टाचार के ऊपर कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा चुकी है। एमसीडी के अंदर चल रही लूटमार का खुलासा बाकायदा सबूतों के साथ बार-बार किया गया हैं। जिस तरह की लूटमार वर्तमान में भाजपा शासित एमसीडी में चल रही है उतनी लूटमार तो भाजपा के पिछले 15 सालों के शासन में कभी नहीं चली है। एमसीडी के अंदर यह संदेश है कि पिछली बार की तरह भाजपा के जो पार्षद से चुने गए हैं, उनके टिकट काटे जाएंगे। ऐसे में भाजपा के पार्षदों को लगता है कि अब हमारा टिकट कट रहा है और इस वजह से बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार चल रहा है। मेरे विधानसभा क्षेत्र में एक-एक बिल्डिंग बनाने के लिए एमसीडी 10 से 15 लाख रुपए ले रही है। पूरी दिल्ली में लॉकडाउन में जब सभी प्रकार की गतिविधि बंद थी, उस वक्त भी अवैध बिल्डिंग का काम चल रहा था, लेकिन एमसीडी और पुलिस ने उनको कभी नहीं रोका।
जिस तरह की लूटमार वर्तमान में भाजपा शासित एमसीडी में चल रही है उतनी लूटमार तो भाजपा के पिछले 15 सालों के शासन में कभी नहीं चली है- सौरभ भारद्वाज
उन्होंने कहा कि आज आपके सामने जीता जागता सबूत पेश करेंगे। गांधीनगर से भाजपा के विधायक अनिल वाजपेयी हैं। वह एमसीडी में बिल्डिंग विभाग के अधिकारी से बात कर रहे हैं। दोनों के बीच बातचीत किसी बिल्डिंग को तोड़ने और किसी बिल्डिंग को बचाने के संदर्भ में हो रही है। इस बातचीत में बिल्डिंग वैध है या अवैध है, उससे कोई लेना देना नहीं है। भाजपा विधायक और भाजपा के मेयर के बीच में प्रतिस्पर्धा चल रही है, उसके बारे में भी छोटा सा डिस्कशन है। आप इसको सुनकर पता लगा सकते हैं कि एमसीडी में किस स्तर पर भ्रष्टाचार व्याप्त है।
नगर निगम अधिकारी और विधायक की बातचीत सुनाते हुए विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इसमें दो तीन खास बातें हैं। विधायक अनिल वाजपेयी एमसीडी के बिल्डिंग विभाग के इंजीनियर से बात कर रहे हैं। उनको बता रहे हैं कि आपका जेई एक बिल्डिंग को तोड़ने के लिए आया है, उसको रोकना है। बिल्डिंग विभाग का इंजीनियर कहता है कि मेयर साहब की शिकायत पर इसे हम तोड़ रहे हैं। विधायक कह रहा है कि मेयर ने जो अवैध इमारतें अपने संरक्षण में बनवायी हैं, जिन पर मेयर के नाम के बोर्ड लगे हुए हैं उनको आप ने नहीं तोड़ा था।
उन्होंने कहा कि विशेष बात जो भाजपा के विधायक ने भाजपा की एमसीडी के बारे में कही हैं कि जिस-जिस मकान से पैसे मिल जाते हैं, उसको तुम लोग नहीं तोड़ते हो। दिल्ली में दर्जनों मकान बने हुए हैं, जिनको आपने नहीं तोड़ा है। यहां पर आपको पैसा नहीं मिलता है तो तोड़ने के लिए आ गए हैं। इससे साफ-साफ पता चलता है कि बिल्डिंग विभाग और भाजपा शासित एमसीडी अपने संरक्षण में खुलकर पूरी दिल्ली के अंदर पैसे खाकर अवैध निर्माण करवा रही है। जिसका पैसा नहीं मिलता है उस बिल्डिंग को निशाना बनाकर तोड़ दिया जाता है। अवैध इमारत को तोड़ने के बाद में जिसका पैसा मिल जाए तो उसको डिमोलिशन के बाद भी पूरा बनवा दिया जाता है। यह दिल्ली भाजपा की असलियत है। रिपोर्ट- कंचन अरोड़ा