Punjabराष्ट्रीय

पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के वसूली नेटवर्क का भंडाफोड़, 10 गुर्गे हथियारों समेत गिरफ्तार

Punjab Police : लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़े जबरन वसूली मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन हफ्ते के ऑपरेशन के बाद 10 गुर्गों को गिरफ्तार किया है और विदेशी पिस्तौलें बरामद की हैं। इसमें दो ऑस्ट्रियाई ग्लॉक पिस्तौल और 10 अन्य आधुनिक हथियार शामिल हैं।

गैंगस्टर नेटवर्क की तोड़ी कमर

पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से गैंगस्टर नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। गिरफ्तार किए गए गुर्गे अवैध हथियारों की तस्करी, जबरन वसूली और राज्य में अराजकता फैलाने के लिए सुनियोजित हत्याओं में शामिल थे।

पंजाब में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित

इस ऑपरेशन में पंजाब पुलिस ने गैंग के पूरे नेटवर्क की कमर तोड़ दी है। फिलहाल, BNS और आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई हैं और पुलिस बाकी के साथियों को पकड़ने के लिए आगे की जांच कर रही है। पंजाब पुलिस संगठित अपराध और गैंगस्टर नेटवर्क को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, ताकि पूरे पंजाब में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

ये भी पढ़ें- लुधियाना, जालंधर और अन्य जिलों में बस टर्मिनल्स का आधुनिकीकरण, बढ़ेगा अंतर-राज्यीय संपर्क

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button