विदेश

फ्लोरिडा में विमान हाईवे पर क्रैश, इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान कार से टकराया

America Plane Collides With Car : अमेरिका में एक बार फिर विमान हादसा हुआ है. हादसा फ्लोरिडा में ऑरलैंडो के पास इंटरस्टेट-95 (I-95) हाईवे पर हुआ. हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब एक छोटा विमान इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हाईवे पर दौड़ रही कार से जा टकरा गया. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है.

ब्रेवार्ड काउंटी फायर रेस्क्यू के अनुसार, विमान कथित तौर पर कोको के 201 मील मार्कर के पास I-95 हाईवे के साउथबाउंड लेन पर इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान विमान कार से टकरा गया और क्रैश हो गया.

विमान क्रैश में पायलट और यात्री सुरक्षित

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विमान में कम से कम दो लोग सवार थे, एक 27 साल का पायलट और 27 साल का यात्री. विमान को फिक्स्ड-विंग, मल्टी-इंजन बीचक्राफ्ट 55 बताया गया है. फ्लोरिडा हाईवे पेट्रोल ने बताया कि इस इस घटना में पायलट और यात्री दोनों सुरक्षित रहे. जिस कार से विमान टकराया वह एक टोयोटा कैमरी थी, जिसे 57 साल की महिला चला रही थी. रिपोर्ट के अनुसार, वह इस टक्कर में घायल हो गई और उसे मामूली चोटों के साथ पास के अस्पताल ले जाया गया.

विमान ने हाईवे पर क्रैश लैंडिंग की

अमेरिकी एविएशन वॉचडॉग, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बताया कि विमान के I-95 हाईवे पर क्रैश लैंडिंग से पहले इंजन में दिक्कत की सूचना दी थी. नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने (NTSB) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. NTSB के अनुसार, विमान मेरिट आइलैंड से एक ट्रेनिंग फ्लाइट पर निकला था, लेकिन जल्द ही दोनों इंजनों ने काम करना बंद कर दिया, जिससे पायलट को इसे पास के हाईवे पर लैंड़ करना पड़ा.

यह भी पढ़ें “सरकार का जुमला और लोकतंत्र पर हमला” कहते हुए पल्लवी पटेल ने SIR फॉर्म भरने से किया इनकार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button