AAP Victory Punjab : तरनतारन उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि पंजाब की अवाम अब सिर्फ काम की राजनीति को पसंद करती है. विसावदर और लुधियाना के बाद तरनतारन में भी AAP का झंडा बुलंदी से लहराया है. यह जीत सिर्फ एक सीट की नहीं, बल्कि पंजाब की बदलती सोच और नए दौर की शुरुआत का ऐलान है.
कांग्रेस और बीजेपी की जमानत जब्त – जनता का साफ संदेश
इस चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों की जमानत जब्त होना अपने आप में बड़ा संदेश है. कांग्रेस ने सालों तक दलित समाज के साथ जो उपेक्षा बरती, उसकी नाराजगी इस नतीजे में साफ दिखाई दी. दलित समाज ने कांग्रेस को बता दिया कि इज़्ज़त और सम्मान सबसे ऊपर है, और जब दिल दुखता है तो जनता वोट की ताक़त से जवाब देती है.
बीजेपी को पंजाब ने फिर किया नकार
वहीं बीजेपी को पंजाब ने एक बार फिर सख़्त संदेश दिया. किसानों के खिलाफ लिए गए फ़ैसले, पंजाब की पहचान पर चोट करने वाली नीतियाँ और केंद्र की कठोर सियासत इन सबने पंजाब की जमीन पर भाजपा को और कमजोर कर दिया. तरनतारन में भाजपा की जमानत जब्त होना इस बात का सुबूत है कि पंजाब अपने हक़, अपनी मिट्टी और अपने स्वाभिमान पर किसी तरह का समझौता नहीं करेगा.
हर वर्ग की समर्थन से मिली जीत
AAP की यह जीत इसलिए भी ख़ास है क्योंकि यह जाति, वर्ग, मजहब और क्षेत्र हर दायरे से आगे बढ़कर मिली है. घर-घर जाकर प्रचार करने वाले कार्यकर्ताओं की मेहनत, मुद्दों पर साफ़ बातचीत और जनता से सीधा संवाद इन सबने मिलकर एक ऐसा भरोसा बनाया है कि AAP सिर्फ सियासत नहीं करती, बल्कि लोगों के दुःख–सुख में साथ खड़ी रहती है.
भगवंत मान सरकार के कामों पर जनता का भरोसा
मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने भ्रष्टाचार पर सख़्त कार्रवाई, स्कूलों-अस्पतालों में सुधार, युवाओं को रोज़गार, किसानों-मज़दूरों के हित में फ़ैसले और सरकारी कामकाज में पारदर्शिता – इन सबके ज़रिए जनता का दिल जीता है. तरनतारन की जीत इसी भरोसे की जीत है.
पंजाब का साफ फैसला – काम करने वालों को सम्मान
पंजाब की जनता ने साफ कहा है –
“जिन्होंने काम किया, उन्हें इज़्ज़त और जीत मिली;
जिन्होंने पंजाब की तौहीन की, उन्हें अवाम ने दरवाज़े पर रोक दिया.”
नई सोच, नई दिशा, नए पंजाब का संदेश
यह जीत पंजाब की नई सोच, नई दिशा और नए सफर का पैगाम है. अब पंजाब विकास, ईमानदारी और अमन की राजनीति चाहता है और आम आदमी पार्टी उसी राजनीति का नाम बन चुकी है.
यह भी पढ़ें : मिशन चढ़दी कला के तहत बाढ़ पीड़ितों को पंजाब सरकार की राहत राशि का व्यापक वितरण जारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









