बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

सरहिंद स्टेशन पर गरीब रथ एक्सप्रेस में आग…यात्रियों की सूझबूझ ने टला बड़ा हादसा

Sarhind train fire incident : हरियाणा के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास आज अमृतसर से सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में अचानक आग लगने की घटना ने यात्रियों को झटका दिया. ट्रेन सुबह लगभग 7:30 बजे स्टेशन के पास पहुंची थी, तभी एक डिब्बे से धुआं उठता देखा गया. यात्रियों ने तुरंत रेलवे कर्मचारियों को सूचित किया और चालक ने तुरंत ट्रेन को रोककर बड़ा हादसा टाल दिया.


सभी यात्री सुरक्षित, आग का कारण जांच के तहत

रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की कि इस घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ. सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और फायर यूनिट ने आग पर काबू पा लिया. शुरुआती अनुमान के अनुसार, आग तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है. प्रभावित डिब्बे को अलग कर सुरक्षा जांच की जा रही है.


ट्रेन जल्द रवाना होगी

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित कोच की जांच और मरम्मत के बाद ट्रेन अपने गंतव्य सहरसा की ओर रवाना होगी. RPF और GRP की टीमें पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ तैनात हैं, और यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएँ मुहैया कराई जा रही हैं. घबराहट फैलने के बावजूद रेलवे और फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की तुरंत कार्रवाई ने यात्रियों की जान को सुरक्षित रखा. इस घटना में कर्मचारियों की सूझबूझ और तत्परता ने संभावित बड़ी त्रासदी को टाल दिया.


इंडियन रेलवे का बयान

भारतीय रेलवे ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि ट्रेन संख्या 12204 के कोच में आग लगी थी, सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, और प्रभावित कोच को अलग कर आग बुझा दी गई. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि जांच जारी है और जल्द ही घटना के कारण स्पष्ट किए जाएंगे. इस घटना ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि ट्रेन सुरक्षा और कर्मचारियों की तत्परता यात्रियों की सुरक्षा में कितनी अहम भूमिका निभाती है.

यह भी पढ़ें : सौभाग्य लाती हैं ये पांच वस्तुएं, जानिए इस धनतेरस घर में क्या लाना चाहिए! ये हैं खरीदारी के शुभ मुहूर्त

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button