Punjabराज्य

संयुक्त निदेशक प्रीत कंवल सिंह की माता स्वर्णजीत कौर का निधन, परिवार और समाज में शोक की लहर

Punjab News : सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक प्रीत कंवल सिंह को उस समय गहरा सदमा लगा जब उनकी माता स्वर्णजीत कौर का बीती शाम निधन हो गया. वह 80 वर्ष की थीं और कुछ समय से बीमार चल रही थीं.

माता स्वर्णजीत कौर को आज सेक्टर-25 श्मशानघाट में अंतिम संस्कार के अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों की ओर से भावभीनी अंतिम विदाई दी गई.

सरकारी अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

वे अपने पीछे पति सरदार बहादुर सिंह के अलावा पुत्र अमनदीप सिंह, प्रीत कंवल सिंह और पुत्री एडवोकेट गगन मोहनी का परिवार छोड़ गई हैं. उन्हें अंतिम विदाई देने के अवसर पर पंजाब सरकार की ओर से मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. (मीडिया) अमनजोत सिंह और सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक संदीप सिंह गाड़ा ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

विभागीय अधिकारी, पत्रकार और वकील अंतिम विदाई में हुए शामिल

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के निदेशक (मीडिया कम्युनिकेशन) अनिल सैनी, आई.ए.एस. अधिकारी डी.एस. मंगट और सुखजीत पाल सिंह, पूर्व जस्टिस पी.एस. तेज़ी, पूर्व जस्टिस एस.एस. सारो, जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक रणदीप सिंह आहलूवालिया और हरजीत सिंह ग्रेवाल, संयुक्त निदेशक इश्विंदर सिंह ग्रेवाल और मनविंदर सिंह, उपनिदेशक शिखा नेहरा, गुरमीत सिंह खैहरा और नवदीप सिंह गिल समेत विभाग के सभी आई.पी.आर.ओ., ए.पी.आर.ओ. और कर्मचारी, विभिन्न संस्थानों से जुड़े पत्रकार और वकील उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : पंजाब विधानसभा ने पारित किया पुनर्वास प्रस्ताव, केंद्र से 20,000 करोड़ रुपये की राहत की मांग

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button