Delhi NCR

बीजेपी के किसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष की तरह बयानबाजी कर रहा चुनाव आयोग : AAP नेता सौरभ भारद्वाज

फटाफट पढ़ें

  • सौरभ भारद्वाज ने चुनाव आयुक्त पर हमला किया
  • आरोप लगाया, आयुक्त बीजेपी जैसे बयान दे रहे हैं
  • कहा, मोदी सरकार ने ‘यस मैन’ को आयुक्त बनाया
  • सुझाव दिया, टीएन शेषन की तस्वीर लगाएं
  • कहा, इससे विचारों में शुद्धिकरण होगा

Saurabh Bhardwaj statement : बिहार में वोटर लिस्ट का चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर मचे बवाल और मुख्य चुनाव आयुक्त की बयानबाजी पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भी चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है. सौरभ भारद्वाज का कहना है कि मुख्य चुनाव आयुक्त, बीजेपी के किसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की तरह बयानबाजी कर रहे हैं. मोदी सरकार अपने एसमैन को मुख्य चुनाव आयुक्त बना रही है, जो उनके लिए ढोल बजा रहे हैं, उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को सुझाव देते हुए कहा कि वह अपने दफ्तर में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन की तस्वीर लगाकर सुबह-शाम देखें, ताकि उनके मन का शुद्धिकरण हो सके.

मोदी सरकार ने ‘यस मैन’ को आयुक्त बनाया : सौरभ भारद्वाज

“आप” के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने मुख्य चुनाव आयुक्त के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त इस तरह बयानबाजी कर रहे हैं, जैसे बीजेपी के किसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हों. मुझे लगता है कि एक बाबू को रिटायरमेंट के बाद केंद्र सरकार जिस तरह मुख्य चुनाव आयुक्त बना रही है, उससे साफ हो जा रहा है कि अपने ‘यस मैन’ को मुख्य चुनाव आयुक्त बना दिया. उधर उसकी रिटायरमेंट के बाद उनकी लॉटरी लग गई. उसे गाड़ी, बंगला और रुतबा मिल गया. अब वह सरकार के लिए हर जगह ढोल बजा रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त को पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन की तस्वीर अपने दफ्तर में लगा लेनी चाहिए और सुबह-शाम उनकी तस्वीर देखनी चाहिए. मुझे लगता है, इससे उनके विचारों में थोड़ा शुद्धिकरण होगा.

यह भी पढ़ें : बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें बढ़ी, विजीलैंस ब्यूरो ने गिलको डिवैलपरों से जुड़ी संपत्तियों पर मारा छापा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button