
फटाफट पढ़ें
- दिल्ली में रातभर बारिश से राहत
- कई इलाकों में जलभराव की समस्या
- सड़कों पर भरा पानी, ट्रैफिक प्रभावित
- आज भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार
- तापमान गिरा, मौसम ठंडा बना रह सकता है
Weather Today : दिल्ली में रातभर हुई तेज बारिश ने उमस से राहत दिलाई, लेकिन कई क्षेत्रों में जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने आज भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.
दिल्ली में रविवार सुबह हुई भारी बारिश ने जहां उमस से राहत दी, वहीं शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव से आम जनजीवन प्रभावित हो गया. विजय चौक, कनॉट प्लेस, सरोजिनी नगर, एम्स और पंचकुइयां रोड जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भर गया.
आज भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार
शनिवार से शुरू हुआ यह बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहने के आसार हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार (3 अगस्त) के लिए दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.
सड़कों पर भरा पानी, ट्रैफिक प्रभावित
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है. कई क्षेत्रों में शनिवार शाम से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जनपथ, लाजपत नगर और मिंटो ब्रिज जैसे स्थानों पर भी झमाझम बारिश दर्ज की गई, जिससे यातायात पर भी असर पड़ा.
दिल्ली का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, शनिवार 2 अगस्त को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री नीचे है. राजधानी में दो अगस्त शाम 5 बजे सापेक्ष आर्द्रता 90 प्रतिशत दर्ज की गई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले 24 से 48 घंटों में भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा.
यह भी पढ़ें : पंजाब में सुरक्षित स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां तेज, CM भगवंत मान के निर्देश पर विशेष अभियान शुरू
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप