बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

सस्ते होंगे साबुन, जूते और दूध! मोदी सरकार देने जा रही मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा – जानिए कब और कैसे मिलेगी राहत

GST Slabs India : केंद्र सरकार मिडिल क्लास और लोअर इनकम ग्रुप के लिए बड़ी राहत की तैयारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक सरकार जीएसटी स्लैब में बदलाव करने पर विचार कर रही है, जिसमें 12% के टैक्स स्लैब को घटाकर 5% तक लाने की योजना शामिल है. अगर ऐसा होता है, तो रोजमर्रा की कई जरूरी चीजें काफी सस्ती हो सकती हैं.


क्या होंगे फायदे?

सरकार उन वस्तुओं पर जीएसटी कम करने की तैयारी में है, जो मिडिल क्लास और गरीब तबके द्वारा रोज उपयोग की जाती हैं। इनमें साबुन, टूथपेस्ट, मिठाई, डेयरी प्रोडक्ट, कपड़े और जूते-चप्पल जैसे सामान शामिल हैं, जिन पर फिलहाल 12% जीएसटी लगता है. अब इन्हें या तो 5% स्लैब में लाया जा सकता है या फिर 12% स्लैब को पूरी तरह खत्म किया जा सकता है.


GST में अब तक कितने स्लैब हैं?

देश में 2017 से लागू गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) के कुल चार स्लैब हैं. 5%, 12%, 18% और 28% इनमें से 12% स्लैब को हटाने या घटाने पर चर्चा चल रही है, ताकि टैक्स सिस्टम को सरल और जनता के लिए किफायती बनाया जा सके.


कब होगा फैसला?

GST काउंसिल की अगली यानी 56वीं बैठक में इस फैसले पर चर्चा होने की संभावना है. इस बैठक में तय किया जाएगा कि किन-किन वस्तुओं पर टैक्स दरों में कटौती की जाए. इससे पहले मार्च 2025 में भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी दरों को लेकर राहत के संकेत दिए थे.


क्यों है यह जरूरी?

मौजूदा समय में मिडिल क्लास पर महंगाई का भारी दबाव है. खाने-पीने से लेकर कपड़े और सफाई के सामान तक सब महंगे होते जा रहे हैं. ऐसे में GST में कटौती से आम आदमी की जेब पर बोझ कम होगा और खर्च में राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें : इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल ने पूर्व पीएम को सुनाई 6 महीने की जेल की सजा, कई गंभीर आरोप लगे!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप


Related Articles

Back to top button