
Israel attack : इजरायली सेना ने शनिवार सुबह गाजा पर एक जबरदस्त हवाई हमला किया. इस हमले में कम से कम 34 फिलिस्तीनियों के मारे जाने की खबर है. अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबकि इजरायली सेना का यह बेहद घातक हमला था. स्थानीय अस्पताल ने मौत की पुष्टि की है.
इजरायली सेना ने इस हमले के दौरान गाजा से थाईलैंड के एक बंधक का शव बरामद किया है. आईडीएफ का कहना है कि इसे हमास के आतंकियों ने सात अक्टूबर 2023 को अगवा कर लिया था. इस दौरान हमास के आतंकियों ने इजरायल में 1200 लोगों की हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं हमास ने 238 इजरायली नागरिकों और कुछ विदेशियों का अपहरण कर लिया था. इसके जवाब में इजरायली सेना लगातार गाजा पर हमले कर रही है.
कतर की मध्यस्थता में युद्ध विराम हो गया था
गाजा और हमास के बीच 19 जनवरी 2025 को कतर की मध्यस्थता में युद्धविराम हुआ था. हालांकि इसके बाद कुछ बंधकों को रिहाई को लेकर हमास ने अपनी शर्तें रख दी. जब तक उसकी मांगें पूरी नहीं हुई उसने बंधकों को रिहा नहीं किया. इससे परिणामस्वरूप इजरायली सेना ने दोबारा गाजा में जमीनी अभियान शुरू कर दिया. अब इजरायली सेना ने गाजा के कई हिस्सों पर अपना पूर्ण नियंत्रण ले लिया है.
यह भी पढ़ें : दिव्यांगों के लिए राज्य में विकसित हो रही हैं कई सुविधाएं, दिल्ली सरकार के मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने कहा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप