Delhi NCRबड़ी ख़बरराष्ट्रीयस्वास्थ्य

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले पर बोलीं सीएम रेखा गुप्ता, ‘यह खासी जुखाम जैसा सीजनल वायरस…’

Delhi COVID Cases : कोरोना की वापसी के संकेत एक बार फिर देशभर में दिखाई देने लगे हैं। ऐसे में दिल्ली में सोमवार (26 मई) तक कोरोना के 104 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। इस बीच जब मीडिया ने दिल्ली की मुख्यमंत्री से कोरोना के बढ़ते मामले पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि कोविड-19 मामलों को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। अगर संख्या बढ़ती है तो अस्पताल इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

उन्होंने कहा कि “यह किसी प्रकार की तत्काल या चिंताजनक स्थिति नहीं है। यह खासी, जुखाम जैसा एक सीजनल वायरस है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। हमारे सभी अस्पताल सजग हैं और कहीं किसी प्रकार की अनदेखी नहीं है। यह ऐसा वायरस नहीं है जिस कारण कोई चिंता या घबराहट हो।”

दिल्ली का हेल्थ सिस्टम पूरी तरह तैयार- सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा, ऐसे मामलों के बढ़ने के बावजूद, दिल्ली का हेल्थ सिस्टम तैयार है और संक्रमित लोगों का समय पर इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कोरोना के प्रति लोगों की संजीदगी बनाए रखने और सफाई और सावधानी के नियमों का पालन करने पर भी जोर दिया।

स्थिति नियंत्रण में है- अधिकारी

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने आंकड़ों की पुष्टि की और कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अधिकारी किसी भी संभावित स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।

केंद्र सरकार के अधिकारी ने कहा कि जो भी कोविड से संक्रमित हैं, यह पाया गया है कि इनमें से ज्यादातर मामले हल्के प्रकृति के हैं और उनकी घर पर ही देखभाल की जा रही है।

‘कोरोना अब एक सामान्य फ्लू हो गया है’- एक्सपर्ट्स

एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि कोविड अब पूरी तरह से नियंत्रित है और यह मौसमी बीमारी की तरह धीरे-धीरे कम होकर सामान्य फ्लू की तरह हो गया है. हालांकि, कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों के लिए सावधानी जरूरी है।

यह भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर की जीत का जश्न IPL Closing Ceremony में मनाया जाएगा, BCCI ने किया ऐलान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button