Other Statesबड़ी ख़बर

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 2 लोगों की मौत, कई घायल

Road accident in Jammu and Kashmir : मंगलवार यानी 6 मई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के घानी मेंढर इलाके में यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, कई लोग बूरी तरह घायल हो गए। बता दें कि सभी घायलों को पुंछ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को GMC राजौरी रेफर कर दिया गया।

बस का नियंत्रण खोने से हुआ हादसा

अधिकारियों के मुताबिक, बस मेंढर की ओर जा रही थी तभी खोड़ धारा के पास ड्राइवर ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया, जिस वजह से बस हादसे का शिकार हुई। उन्होंने बताया कि खबर लगते ही पुलिस, सेना और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

4 मई को सेना की गाड़ी भी हादसे का शिकार हुई थी

इससे पहले 4 मई को भी जम्मू-कश्मीर के रामबन में ऐसा ही सड़क हादस हुआ था। बैटरी चश्मा के पास सेना की एक गाड़ी गहरी खाई में गिर गई थी। जिसमें तीन जवानों की मौत हो गई थी। मृतक जवानों की पहचान अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई थी। बता दें कि सेना की गाड़ी जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा थी। करीब साढ़े 11 बजे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे 44 पर ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया, जिससे गाड़ी खाई में गिर गई।

ये भी पढ़ें: सीमा हैदर पर हमले में पाकिस्तान की ‘साजिश’, वकील एपी सिंह बोले- वो कट्टर सनातनी, नहीं आता काला जादू

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button