लोकसभा से पास हुआ वक्फ संशोधन बिल, जानें पक्ष और विपक्ष में कितने पड़े वोट?

Waqf Amendment Act :

लोकसभा से पास हुआ वक्फ संशोधन बिल, जानें पक्ष और विपक्ष में कितने पड़े वोट

Share

Waqf Amendment Act : केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया वक्फ संशोधन अधिनियम लोकसभा में पास हो गया है। सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के बीच चर्चा और बहस के बाद इस बिल को पास किया गया।

लोकसभा में वक्फ संशोधन अधिनियम को पास कर दिया गया है। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को इस बिल को लोकसभा में पेश किया था। इस बिल को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच पूरे दिन बहस चली। बिल पर बहस को लेकर लोकसभा की कार्यवाही को भी आगे बढ़ाया गया। देर रात वक्फ संशोधन अधिनियम पर वोटिंग हुई और यह बिल पास हो गया।

विपक्ष में 232 वोट पड़े

लोकसभा में वक्फ संशोधन अधिनियम को पास कराने के लिए हुई वोटिंग में बिल के पक्ष में कुल 288 वोट पड़े हैं। वहीं बिल के विपक्ष में 232 वोट पड़े। साथ ही विपक्ष के सभी संशोधन खारिज कर दिए गए हैं। अब ये बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा जहां इस पर चर्चा होगी और फिर इसे पास कराने के लिए वोटिंग होगी।

आर्टिकल 25 का वाइलेशन है : असदुद्दीन ओवैसी

वक्फ संशोधन विधेयक मामले पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा इस बिल में वक्फ अल औलाद का नियम आर्टिकल 25 का वाइलेशन है। यह कानून देश में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विवाद पैदा करने के लिए लाया गया है। यह दोनों धर्मों के लोगों के बीच विवाद बढ़ाने के लिए लाया गया है। इस बिल का उद्देश्य सिर्फ मुसलमानों को जलील और रुसवा करना है और मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाना है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रिका के कानून को फाड़ दिया था तो मैं भी इसे फाड़ देता हूं। इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी ने संविधान संशोधन विधेयक की प्रति को फाड़ दी।

वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद जगदम्बिका पाल ने लोकसभा में चल रही बहस के दौरान कहा असदुद्दीन ओवैसी इस विधेयक को असंवैधानिक कहते हैं लेकिन उन्होंने विधेयक को फाड़कर असंवैधानिक काम किया है। मैं असदुद्दीन ओवैसी से पूछना चाहता हूं कि विधेयक क्यों फाड़ दिया?।

यह भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस को मिला नया तेज गेंदबाज, अश्वनी कुमार ने आईपीएल में किया धमाकेदार डेब्यू

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप