Delhi NCRबड़ी ख़बर

हादसे पर अरविंद केजरीवाल, एलजी और आतिशी ने जताया शोक, जानें क्या कहा?

NDLS Stampede : आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली भगदड़ पर कहा कि ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें। पड़ित परिवारों के सदस्यों को इस दुख को सहने की शक्ति दें।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर चिंता जाहिर की है। अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत बेहद दुखद एवं पीड़ादायक है।

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति प्रदान करें। इस हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया उन सभी के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने जताया शोक

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है। घायलों का हाल जानने के लिए वे लोकनायक अस्पताल पहुंची हैं।

दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई

वहीं दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने एक ट्वीट में कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है और उन्हें स्थिति से निपटने के लिए कहा है। सीएस को राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है। सीएस और सीपी को साइट पर रहने और राहत उपायों पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया है। मैं लगातार कार्यों की निगरानी कर रहा हूं।

यह भी पढ़ें : बेंगलुरु में मेट्रो के किराए में हुई बढ़ोतरी, पीक और नॉन-पीक आवर्स पर अलग-अलग फेयर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button