मनोरंजन

डेब्यू करने से पहले ही साइन की 40 फिल्में, सिर्फ शर्ट बदलकर एक साथ 3-3 फिल्मों की शूटिंग की

Suniel Shetty-Hera Pheri 3: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के पहले दोनों पार्ट्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और अब तीसरे पार्ट को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह है। डायरेक्टर प्रियदर्शन ने हाल ही में इस बात के संकेत दिए कि फिल्म पर जल्द ही काम शुरू होगा। 

सुनील शेट्टी, जिन्होंने 90 के दशक में बलवान फिल्म से अपना करियर शुरू किया था, ने डेब्यू से पहले ही 40 फिल्मों के लिए साइन कर लिया था। एक पॉडकास्ट में कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया से बातचीत के दौरान सुनील ने इस दिलचस्प किस्से का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग के दौरान ही उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे। 

99% शूटिंग पूरी होने के बाद बंद हुई फिल्म

सुनील ने बताया कि जेपी दत्ता ने उनकी तस्वीर बड़े-बड़े पोस्टर्स पर प्रकाशित करवाई थी, जिससे कई निर्देशकों की नजर उन पर पड़ी। प्रह्लाद कक्कड़ ने उन्हें अपनी पहली फिल्म आरजू के लिए साइन किया, जिसकी 99% शूटिंग पूरी हो चुकी थी, लेकिन अंत में कुछ समस्याओं के चलते फिल्म बंद हो गई। इसके बाद एक और फौलाद की घोषणा हुई, जिसने सफलता पाई। इसी दौरान वक्त हमारा है और बलवान जैसी फिल्में भी बनीं और यहीं से सुनील शेट्टी के करियर की मजबूत शुरुआत हुई। 

अभिनेता ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि उस दौर में वे एक ही दिन में तीन-तीन फिल्मों की शूटिंग करते थे। सेट्स पर भागते हुए सिर्फ शर्ट बदल ली जाती थी जबकि पैंट वही रहती थी। फिल्मिस्तान में तीन सेट्स पर उनकी शूटिंग होती थी। 

सुनील ने यह भी कहा कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं थी क्योंकि उन्होंने किसी तरह की प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली थी। उनके पिता हमेशा उनका समर्थन करते थे और उन्हें मेहनत की सीख देते थे। सुनील ने यह भी कहा कि एथलीट होने की वजह से उन्होंने हार मानना कभी नहीं सीखा।

यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S25 Series का खास ऑफर, 256GB के दाम में मिलेगा 512GB वाला फोन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button