Samsung Galaxy S25 Series का खास ऑफर, 256GB के दाम में मिलेगा 512GB वाला फोन

Samsung Galaxy S25 Ultra

Samsung Galaxy S25 Ultra

Share

Samsung Galaxy S25 Ultra: अगर आप 256 जीबी की कीमत में 512 जीबी स्टोरेज वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो सैमसंग की नई Galaxy S25 Series का ऑफर आपके लिए खास हो सकता है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत Samsung Galaxy S25 Ultra पर एक आकर्षक प्री-बुकिंग ऑफर पेश किया है, जिससे ग्राहक बड़े फायदे उठा सकते हैं। 

इस ऑफर के तहत जो ग्राहक 256 जीबी वेरिएंट प्री-बुक करेंगे, उन्हें 512 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट बिना अतिरिक्त खर्च के मिलेगा। कंपनी ने बताया कि इस ऑफर का लाभ केवल कुछ दिनों तक ही उपलब्ध है, क्योंकि जल्द ही इस सीरीज की सेल शुरू होगी। सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस ऑफर की जानकारी दी गई है। 

Samsung Galaxy S25 Ultra की प्री-बुकिंग करने पर ग्राहकों को कुल 21,000 रुपए तक का लाभ मिलेगा। इसमें 9,000 रुपए का अपग्रेड बोनस, ईएमआई पर 7,000 रुपए और फुल पेमेंट पर 8,000 रुपए तक का कैशबैक शामिल है। इस फोन के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपए है, जबकि 512 जीबी मॉडल का दाम 1,49,999 रुपए है। हालांकि, यह ऑफर 1 टीबी वेरिएंट के लिए मान्य नहीं है। 

फीचर स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: फोन में 6.9 इंच का डायनामिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 1 हर्ट्ज से 120 हर्ट्ज तक वेरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर 2 प्रोटेक्शन दी गई है। 

प्रोसेसर: इसमें कस्टम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर है जो बेहतरीन परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। 

कैमरा: रियर में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो सेंसर के साथ 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है। फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। 

बैटरी: 45 वॉट वायर्ड चार्जिंग और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। हालांकि, 45 वॉट चार्जर अलग से खरीदना होगा।  

अगर आप बड़ा स्टोरेज और बेहतरीन फीचर्स चाहते हैं तो यह ऑफर आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: रैंप वॉक करते वक्त रो पड़ी सोनम कपूर, इस फैशन डिजाइनर की याद में बहाए आंसू

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *