
Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्र्पति का पद संभालते ही ब्रिक्स देशों के एक बार फिर अपनी धमकी को दोहरा दिया है। ट्रंम ने ब्रिक्स देशों पर 100% टैरिफ लगाने की बात कही है।
शपथ ग्रहण के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने 47वें राष्ट्रपति के तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिकी की कमान संभाल ली है। राष्ट्रपति की कमान संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने पूरी दुनिया को आने वाले सालों में अमेरिका का रूख कैसा होगा, इसकी झलक दिखा दी है।
11 देशों में खलबली मच गई
राष्ट्र्पति का पद संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ का ऐलान कर दिया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कनाडा और मैक्सिको पर एक फरवरी से संयुक्त राज्य अमेरिका 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाएगा। वहीं इस आदेश के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसी बात कही है, जिससे एक साथ 11 देशों में खलबली मच गई है। इन देशों में भारत और चीन का नाम शामिल है।
एक शर्त भी रखी थी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को खुलेआम धमकी दे दी है। बीस जनवरी को शपथ लेते ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि स्पेन समेत ब्रिक्स देशों पर 100% टैरिफ लगाया जा सकता है। ब्रिक्स में इस समय दस देश शामिल है जिनमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात शामिल है। स्पेन ब्रिक्स का भाग नहीं है इसके बावजूद स्पेन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रडार में है। डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल दिसंबर महीने में हीं ब्रिक्स देशों पर 100% टैरिफ लगाने का इशारा कर दिया था हालांकि, उन्होंने इसके लिए एक शर्त भी रखी थी।
पुरानी धमकी को दोहराया
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अपनी पुरानी धमकी को दोहराया है। ट्रंम ने ब्रिक्स देशों को धमकी देते हुए कहा कि अगर ब्रिक्स देश अमेरिका विरोधी नीतियां लेकर आते हैं तो उन्हें इसके लिए अंजाम भुगतने को तैयार रहना होगा। डोनाल्ड ट्रंप ने दिसंबर 2024 में कहा था अगर ब्रिक्स देशों ने अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने की कोशिश में नई करेंसी बनाते हैं या डॉलर के मुकाबले किसी अन्य करेंसी का समर्थन करते हैं तो अमेरिका उन सब पर 100% प्रतिशत का टैरिफ लगाएगा और उन्हें अमेरिका में अपना सामान बेचने से अलविदा कहना होगा। कोई उम्मीद नहीं है कि ब्रिक्स अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी डॉलर की जगह ले।अगर डोनाल्ड ट्रंप की धमकी सही साबित होती है तो यह ब्रिक्स देशों के लिए बड़ी मुसीबत साबित होगी। वहीं, ट्रंप की इस धमकी से भारत भी इस में आ जाएगा।
यह भी पढ़ें : करणवीर मेहरा बने Bigg Boss 18 के विनर, ट्रॉफी के साथ जीती 50 लाख की प्राइज मनी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप