Delhi NCR

अमित शाह के बयान से गरमाई सियासत, अरविंद केजरीवाल ने नीतीश और चंद्रबाबू नायडू को लिखी चिट्ठी

Delhi: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भीमराव आंबेडकर मुद्दे पर एक नया दांव चल दिया है। अरविंद केजरीवाल ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को चिट्ठी लिखी है।

संविधान के प्रति सोच को उजागर करता

अरविंद केजरीवाल ने लिखा, मैं आपको यह पत्र एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर लिख रहा हूं, जो न केवल हमारे संविधान बल्कि बाबासाहेब अम्बेडकर की प्रतिष्ठा से भी जुड़ा है। हाल ही में संसद में, देश के गृह मंत्री अमित शाह जी द्वारा बाबासाहेब के नाम पर की गई टिप्पणी ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। उनका यह कहना कि “आम्बेडकर-आम्बेडकर बोलना आजकल फैशन बन गया है’,न केवल अपमानजनक है बल्कि बीजेपी की बाबासाहेब और हमारे संविधान के प्रति सोच को उजागर करता है।

बीजेपी ने संसद में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है। लोगों को लगता है कि बाबा साहेब को चाहने वाले बीजेपी का समर्थन नहीं कर सकते। आप भी इस पर विचार करें।

यह भी पढ़ें : Punjab : डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को किया संबोधित, पंजाब पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं के बारे में की बात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button