Other States

Maharashtra : महाराष्ट्र चुनाव में करारी हार से MVA पर मंडरा रहा खतरा? उद्धव ठाकरे हो सकते हैं गठबंधन से बाहर!

Maharashtra : शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे पर पार्टी नेताओं का दबाव है। दबाव के चलते महाविकास अघाड़ी छोड़ने का फैसला ले सकते हैं. बताया जा रहा है कि यूबीटी के नेताओं ने नाराजगी जताई है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम महायुति गठबंधन खासकर बीजेपी के पक्ष में आए हैं। हालांकि, महायुति की प्रचंड जीत के बाद अब विपक्षी गठबंधन एमवीए पर बड़ा खतरा मंडराने लगा है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद उद्धव ठाकरे महाविकास अघाड़ी से बाहर हो सकते हैं। यह एमवीए के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है।

नेताओं ने नाराजगी जाहिर की

बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे के सामने शिवसेना यूबीटी के नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है। नेताओं के दबाव में उद्धव ठाकरे एमवीए छोड़ने का फैसला ले सकते हैं। महाराष्ट्र चुनाव में हारे हुए यूबीटी नेताओं ने उद्धव ठाकरे से कहा है कि अब इस गठबंधन से बाहर निकल जाएं, क्योंकि अघाड़ी में रहने का उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ है। हारे हुए प्रत्याशियों ने आवाज उठाई है कि अब आगामी चुनाव उन्हें स्वतंत्र रूप से लड़ना चाहिए।

गड़बड़ी के मुद्दे को प्रमुखता से रखा

उद्धव ठाकरे ने हारे हुए उम्मीदवारों की बैठक बुलाई, जिसमें ईवीएम में गड़बड़ी के मुद्दे को प्रमुखता से रखा गया। इसी के साथ कुछ हारे हुए उम्मीदवारों ने स्वतंत्र चुनाव लड़ने का मुद्दा भी उद्धव ठाकरे के सामने उठाया। अपनी सीटों पर महायुति से चुनाव हारे शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवारों का कहना है कि उन्हें महाविकास अघाड़ी में चुनाव लड़ने से कोई फायदा नहीं मिला।

बीएमसी चुनाव स्वतंत्र लड़ेंगे

मुंबई महानगर निगम के चुनाव होने वाले हैं। पिछले 24 साल से उद्धव ठाकरे की मुंबई पर सत्ता रही है। इसे देखते हुए यूबीटी नेता बीएमसी चुनाव अपने बल पर लड़ने के लिए उद्धव ठाकरे पर दबाव बना रहे हैं। ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि क्या उद्धव ठाकरे बीएमसी चुनाव स्वतंत्र लड़ेंगे?

उद्धव सेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में 97 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से केवल 20 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी। इसके अलावा, कांग्रेस को 16 और शरद पवार की एनसीपी को केवल दस सीटें हासिल हुईं। यानी महाराष्ट्र की 288 सीटों में से एमवीए 46 सीटों पर सिमट कर रह गई।

यह भी पढ़ें : Bihar : बिहार में गरीब परिवारों के घर में जल्द आएगी खुशहाली, नीतीश सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button