Jammu – Kashmir : आतंकियों की कायराना हरकत, एक बार फिर गैर कश्मीरी शख्स को बनाया निशाना

Share

Jammu – Kashmir : आतंकियों ने एक बार फिर कायराना हरकत की। जम्मू – कश्मीर में दूसरे राज्यों के लोगों पर हमले हो रहे हैं। इसी कड़ी में बटागुंड त्राल में गैर कश्मीर मजदूर प्रीतम सिंह को गोली मार दी। हालांकि वह घायल है। पिछले कुछ दिनों से गैर कश्मीरी शख्स पर हमले जारी हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ महीनों से आतंकवादी गैर कश्मीरियों को निशाना बना रहे हैं। हाल की बात करें तो दो हमले हुए हैं। कुछ दिनों पहले की बात करें तो गांदरबल के गगनगीर में आतंकियों ने गैर कश्मीरियों पर हमला किया था। वहां पर टनल का काम चल रहा था। आतंकियों ने गैर कश्मीरियों पर ताबड़ तोड़ हमले कर दिए। बता दें कि सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। आतंकियों को ढेर किया जा रहा है। आतंकी हमले कम हो गए थे। लेकिन एक बार फिर आतंकियों ने गैर कश्मीरियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। प्रशासन सतर्क है।

17 अक्टूबर को भी हुआ था हमला

जानकारी के लिए बता दें कि 17 अक्टूबर की बात करें तो आतंकियों ने गैर कश्मीरियों पर हमला किया था। इसमें गैर कश्मीर की हत्या हो गई थी। मृतक बिहार का निवासी था। उमर अब्दुल्ला सरकार ने इस हमले की निंदा की थी। इसके साथ ही गांदरबल की बात करें तो गांदरबल में जो हमला हुआ था। रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने जिम्मेदारी ली। एक तरह से लश्कर ताहिबा का संगठन माना जाता है।

हरियाणा सरकार ने दिया सरकारी कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप