महबूबा मुफ्ती : जब तक दोनों मुल्कों के बीच जंग रहेगी तब तक आवाम पिसती रहेगी

Mehbooba Mufti

Mehbooba Mufti

Share

Mehbooba Mufti: कश्मीर में हाल ही में हुई आतंकी घटना पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जब तक दोनों मुल्कों के बीच में जंग रहेगी, जम्मू कश्मीर के लोग पिसते रहेंगे। जम्मू कश्मीर में रहने वाला हर इंसान यही चाहता है कि हमें जंग से छुटकारा मिले। साथ ही यह भी कहा कि दोनों मुल्क एक साथ मिलकर बातचीत करें।

दो मुल्कों की लड़ाई

रविवार की शाम जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनमर्ग क्षेत्र में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें एक डॉक्टर और पांच अधिकारी समेत सात लोगों की मौत हो गई थी और अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस हादसे पर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि दो देशों की दुशमनी के बीच कश्मीर के लोग फंसे हुए हैं।

महबूबा मुफ्ती का कहना है कि लोगों की जिंदगी, उनके मामलात, संपत्ति सब तबाह हो रही है क्योंकि दो मुल्क आपस में लड़ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ बाहर से आ रहे मजदूर भी इसका शिकार हो रहे हैं।

महबूबा मुफ्ती का X पर पोस्ट

महबूबा मुफ्ती ने 22 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें कहा था कि ‘सोनमर्ग में हुए हमले के बाद ऐसी खबरें हैं कि स्थानीय प्रशासन गैर स्थानीय मजदूरों पर तत्काल घाटी छोड़ने का दबाव बना रहा है। हालांकि मैं उनके डर को समझ सकती हूं, लेकिन उन्हें इस तरह से घाटी छोड़ने के लिए कहना कोई समाधान नहीं है।’

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पीडीपी अध्यक्ष के इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की किसी भी झूठी बात पर लोग ध्यान न दें।

यह भी पढ़ें : छोटा राजन को जया शेट्टी हत्याकांड में बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी जमानत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप