PM Modi Russia Visit : पीएम मोदी पहुंचे कजान, ब्रिक्स समिट में लेंगे हिस्सा

PM Modi Russia Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के कजान पहुंच गए हैं। वे रूस की अध्यक्षता में आयोजित 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गए हैं। प्रधानमंत्री और ब्रिक्स सदस्य देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें हो सकती हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करेंगे।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर हैं। 28 देशों के नेता ब्रिक्स सम्मेलन में नजर आ सकते हैं। 2006 की बात करें तो इस समय ब्रिक्स की स्थापना हुई थी। ब्राजील, रूस, भारत और चीन (ब्रिक) में थे। 2010 में दक्षिण अफ्रीका इसका सदस्य बन गया तो नाम बदल गया। ब्रिक से बदलकर ब्रिक्स कर दिया गया।
जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं। दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा होगी। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शिखर समिट में भाग लेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात हो सकती है। बता दें कि कजान सिटी हॉल में पीएम मोदी पहुंचेंगे। ब्रिक्स नेताओं के लिए स्वागत समारोह रखा गया है।
इन देशों को निमंत्रण
इसमें रूस (मेजबान), ब्राजील, चीन, मिस्र, इथियोपिया, भारत, ईरान, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, यूएई, अल्जीरिया, आर्मेनिया, अजरबैजान, बहरीन, बेलारूस, बोलीविया, कांगो, क्यूबा, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, लाओस, मलेशिया, मॉरिटानिया, मेक्सिको, मंगोलिया, मोरक्को, निकारागुआ, श्रीलंका, ताजिकिस्तान, थाईलैंड, टर्की, तुर्कमेनिस्तान, उज्बेकिस्तान, वेनेजुएला, वियतनाम, सर्बिया, फिलिस्तीन शामिल है।
Varanasi News: ट्रेन की चपेट में आए युवक की मौत, बोल-सुन नहीं सकता था युवक
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप