Salman Khan: वीकंड का वार में सलमान खान ने अपनी फीलिंगस को शेयर किया

Salman Khan: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सबको लग रहा था की Salman Khan अब बिग-बस होस्ट नहीं करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ तमाम धमकियाँ मिलने के बाद पहली बार सलमान खान बिग-बास वीकंड का वार होस्ट करते हुए लोगों के सामने आए और अपनी फीलिंगस को शेयर किया चलिए जानते है सलमान ने क्या कहा
वीकंड का वार में सलमान ने कहा
सलमान खान ने वीकंड का वार अपनी फीलिंगस को शेयर को करते हुए कहा आज मेरी फीलिंगस है की आज मुझे यहा आना ही नहीं चाहिए था लेकिन ये एक कमिटमेंट है इसलिए मैं यहां पे आया हूं, और सलमान ने कहा की “यार, कसम खुदा की मैं अपनी जिंदगी के ऐसे दौर से गुजर रहा हूं और मुझे यहां आकर ये संभालना पड़ रहा है.
फैंस ने कहा
सलमान खान के फैंस उनको काफी तारीफ कर रहें है. और एक फेन न कहा की सलमान खान असली के बिग-बास है. और फैंस उनकी बात सुनकर काफी भावुक हो गए है और कुछ ने कहा की आप मुस्कुराते हुए अच्छे लग रहें है.
ये भी पढे़ं- Badshah की बेटी Jessemy का जबरदस्त रैप, देखिए बाप- बेटी का swag
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप